GOOD NEWS: मां महेश्वरी मन्नतें करती है पूरी: सदियों पुराना है मंदिर, जानिए
शेखपुरा
जिले के मेहुश गांव स्थित मां महेश्वरी के दरवार में सच्चे मन से मन्नतें मांगने से मुरादें पूरी होती है । मां महेश्वरी की मूर्ति काला पत्थर की शिला के रूप में प्रगट हुईं थीं। नित्य दर्शन को सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं। शारदीय व चैत्र नवरात्रि को भक्तों की काफी भीड़ रहती है । दूर-दूर से लोग माथा टेकने के लिए आते हैं। मंदिर की स्थापना को लेकर कोई भी स्पष्ट उल्लेख नहीं है।
लेकिन 25 सौ वर्षों का इतिहास मिलता है । यहां कुम्हार जाति के लोग मिट्टी खोदने के लिए आते थे। मिट्टी खोदते समय देवी महेश्वरी शिला के रूप में प्रगट हुईं। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से धीरे-धीरे मंदिर का निर्माण किया गया । धीरे धीरे मंदिर लोगों का आस्था का केंद्र बन गया । मंदिर में जिला ही नहीं राज्य के कोने-कोने से आने वाले लोगों की आस्था व श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है। पुजारी ध्नन्जय पाण्डेय बताते हैं कि मंदिर में श्रद्धा व आस्था से पूजन अर्चन करने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यहां दूर॒-दूर से लोग आते हैं और मनोकामनाओं के पूरा होने पर बच्चों के मुंडन व विशेष पूजा संस्कार भी कराते हैं। जिनकी मन्नतें पूरी हो जाती हैं वह मां को चढ़ौना भी चढाते हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!