नवादा लोकसभा: बाहुबली की टक्कर और जातीय गोलबंदी में निकल सकती है फीलगुड की हवा
न्यूज डेस्क/बरबीघा विधानसभा
नवादा लोकसभा में दो बाहुबलियों के बीच सीधा सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां पोक्सो एक्ट में दोषी करार दिए गए महागठबंधन के नेता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी उम्मीदवार हैं तो दूसरी तरफ बाहुबली सूरजभान सिंह के छोटे भाई चंदन कुमार। दोनों उम्मीदवार की अपनी पहचान नहीं। दोनों की पहचान अपने परिवार से है। वैसे मैं यहां मुकाबला काफी टफ नजर आ रहा है।
एक तरफ जहां एनडीए के प्रत्याशी और उसके समर्थक फीलगुड में दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तरफ महा गठबंधन के प्रत्याशी और समर्थक गांव गांव घूमकर फीलगुड की हवा निकालने में जुटे हुए।
एनडीए के समर्थकों और पार्टी के नेताओं की आपसी खींचतान भी पटल पर दिखाई देने लगी है। आपसी गुटबाजी में एक खेमा इधर तो एक खेमा उधर दिखाई देता है। सूत्र बताते हैं कि बड़ी पार्टी के नेताओं में खींचतान सबसे ज्यादा है। माना यह भी जा रहा है कि इसी चुनाव के बहाने स्थानीय नेता अपनी छवि बनाने में भी जुटे हुए हैं।
महागठबंधन के नेता भी भीतर घात में
बताया यह भी जा रहा है कि महागठबंधन के एक जनप्रतिनिधि भी भीतर घात की स्थिति में है और इस चुनावी समर में वह खुलकर अपने प्रत्याशी के समर्थन में कहीं दिखाई नहीं दे रहे जबकि उनके समर्थक एनडीए के पक्ष में हवा बनाने में लगे हुए हैं।
दोनों तरफ से जातीय गोलबंदी है मुख्य मुद्दा
इस जातीय गोलबंदी में ऊंट किस करवट बैठेगा इसको लेकर स्पष्ट रूप से कोई नहीं कह सकता। बताया जाता है कि जातीय गणना के आधार पर दोनों तरफ स्थिति बराबर बराबर की है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!