लॉक डाउन में महिलाएं 55 हजार परिवार को दे रही है दो दो हजार रुपये
शेखपुरा
लॉक डाउन की वजह से कोई भूखा नहीं रहे इसके लिए बड़ी संख्या में महिलाएं घर पर जाकर ₹2000 दे रहे हैं। एक परिवार को ₹2000 दिया जा रहा है। यह राशि जीविका से जुड़े हुए महिलाओं को दिया जा रहा है।
जीविकोपार्जन योजना से लाभ
कोरोना से बचाव और लॉक डाउन को देखते हुए अब गरीब परिवार परेशान हो रहे है,सतत जीविकोपार्जन द्वारा इन्हें छोटी छोटी लाइवलीहुड के रूप में चाट समोसा दुकान,सब्जी दुकान,श्रृंगार दुकान,मुर्गी दुकान जैसे रोजगार दिए गए थे,लॉक डाउन के दरमियान इनकी रोजी रोटी चलाने की दुकान बंद हो जाने के कारण अब सबसे बाकी मुश्किल ये है के अब इन्हें भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है,इसको देखते हुए जीविका राज्य इकाई द्वारा निर्देश दिया गया है की इस अवधि में जीविका अथवा सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े कोई भी निर्धन गरीब परिवार भूखा नही रहेगा।
प्रत्येक जीविका से जुड़ी दीदियों को खाने पीने की सामग्री खरीदने के लिए ₹2000/- की राशि दी जाएगी।
जिला परियोजना प्रबंधन अनिशा गांगुली ने बताया कि शेखपुरा जिले में जीविका से जुड़ी कुल 55000 परिवार है जिसको संबंधित पंचायत के ग्राम संगठन नगद के रूप में ₹2000/- की राशि उपलब्ध करा रही है तथा इलाज हेतु भी ₹1500/- की राशि दी जा रही है।
अभी तक सभी प्रखंडों में सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़े कुल 257 परिवार को नगद राशि ₹514000/- प्राप्त हो चुकी है और देने का सिलसिला जारी है तथा जीविका द्वारा अभी तक खाद्य सुरक्षा निधि से लगभग दो सौ परिवार को चार लाख की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है तथा स्वास्थ्य निधि से लगभग एक सौ पच्चास परिवार को दो लाख पच्चीस हजार की राशि उपलब्ध कराई गई है,ये सिलसिला अभी लगातार जारी है।
जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया के जीविका से जुड़ी एक भी दीदी को भुखमरी या इलाज के लिए हो रहे पैसे की कमी का सामना नही करना पड़ेगा।
इसके अलावा उन्होंने वैसे परिवार जिन्हें सिलाई की जानकारी है उन्हें चिन्हित कर मास्क बनाने का कार्य प्रारंभ करके मार्केट में उपलब्ध कराया है जिससे एक भी व्यक्ति संक्रमण होने से बचे। जिसके लिए अभी तक कुल 49दीदियों ने 32020 मास्क बना लिया है तथा 10000 मास्क SBPDCL,Patna को उपलब्ध कराया गया है और आज 20000मास्क फिरSBPDCL,Patna को भेजा जा रहा है। lअब बड़े बड़े संस्थानों से मास्क बनाने का आर्डर प्राप्त हो रहा है इससे दीदियों को रोजगार भी मिल रहा है।इसके साथ ही जिला परियोजना प्रबंधक ने अपने समस्त कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा है तथा ग्राम पंचायत से समन्वय बनाने की जोर दी है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!