लंबे अरसे से फरार दो अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण
शेखपुरा।
लगभग चौदह वर्षों से दलित उत्पीड़न के एक मामले में फरार दो अभियुक्तों ने मंगलवार को सिविल कोर्ट शेखपुरा के एडीजे प्रथम ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
इस बाबत विशेष लोक अभियोजक चन्द्रमौली यादव ने बताया कि बरबीघा प्रखण्ड के रमजानपुर गांव निवासी नन्हकू रविदास जब 25 जून 2005 की भैंस खरीदने बरबीघा के पशु हाट गया था । तब हाट में मौजूद नालन्दा जिले के सारे थाना क्षेत्र में पड़ने वाले बहादुरपुर गांव निवासी अनिल सिंह एवम मंटू सिंह ने उससे 12 हजार रुपये छीनकर गाली गलौच करते हुए घर से भगा दिए थे। घटना के सम्बंध में पीड़ित द्वारा एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गई थी।
इस मामले में दोनो वर्षों से फरार चल रहा था।कोर्ट में उपस्थित होकर दोनो ने जमानत की याचिका दायर की। जिसका कड़ा विरोध विशेष लोक अभियोजक ने किया। इस मामले में एडीजे प्रथम ने दोनो की जमानत याचिका खारिज करते हुए जेल भेज दिया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!