LIVE VIDEO: लोजपा महायुद्ध: जिलाध्यक्ष ने कहा चाचा 420, पोस्टर पर कालिख
शेखपुरा
शेखपुरा लोक जनशक्ति पार्टी के दो फाड़ होने के बीच शेखपुरा जिला लोजपा ने चिराग पासवान के प्रति जबरदस्त समर्थन दिखाते हुए मुखर होकर जिला अध्यक्ष इमाम गजाली सड़क पर उतर गए हैं और पोस्टर पर पार्टी से अलग होने वाले नेताओं के तस्वीर पर कालिख पोतने का अभियान चलाया।
कालिख पोतने का यह अभियान बुधवार को लोजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में चला । इसमें संगठन के अन्य लोग भी शामिल थे।
तस्वीर पर कालिख पोतने में लोजपा जिला अध्यक्ष ने पशुपतिनाथ पारस को चाचा 420 तक कह दिया । साथ ही साथ गद्दार शब्द का भी प्रयोग किया। उन्होंने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि चिराग पासवान सभी को एकजुट होकर लेकर चलने वाले थे। उनके पिता का निधन हो गया। ऐसे में इन लोगों ने छल किया है।
https://youtu.be/ansXGYlpxHg
एक कहावत चाचा 420 का कहा गया है। यही यहां भी देखने को मिला। उन्होंने कहा कि जनता चिराग पासवान के साथ है। शेखपुरा जिला का लोजपा संगठन चिराग पासवान के साथ खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी। चिराग पासवान एक बेहतरीन नेता हैं। और आगे वेऔर मजबूती से उभर कर सामने आएंगे।
बता दें कि लोजपा के राष्ट्रीयध्यक्ष चिराग पासवान शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वे जमुई लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं। जमुई लोकसभा में ही शेखपुरा विधानसभा भी आता है। जबकि लोजपा के एक दूसरे सांसद चंदन कुमार नवादा से एमपी है। शेखपुरा जिला के बरबीघा विधानसभा इसी में है। जिले की राजनीति में लोजपा की काफी पकड़ है। वैसे मैं जिला अध्यक्ष मुखर होकर चिराग पासवान के प्रति आस्था जता रहे हैं। नवादा के सांसद चंदन कुमार सहित सभी के पोस्टर पर कालिख भी पोती गई। वहीं अब चंदन सिंह के समर्थक भी मुखर हो सकते है। धमसान और बढ़ने के आसार है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!