कुशल युवा कार्यक्रम के सफल बच्चों के बीच डीएम एसपी ने किया प्रमाणपत्र वितरित
बरबीघा।
बिहार कौशल विकास मिशन के तहत मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित कुशल युवा कार्यक्रम के कोर्स में सफल बच्चों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कुल 120 सफल बच्चों के बीच प्रमाण पत्र वितरण का कार्य डीएम योगेंद्र सिंह एवं एसपी दयाशंकर के द्वारा किया गया।
इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि कुशल युवा कार्यक्रम एक सशक्त योजना है और यह तभी सफल होगा जब आत्मविश्वास से भर कर युवा डिजिटल युग को अपनाएंगे। उन्होंने युवाओं से जागरूक होकर स्वरोजगार अपनाने को सीख दी। साथ कि कहा कि जिला से अभी 300 डाटा एंट्री की बहाली होनी है। आप सब लोग आवेदन दें।
पुलिस कप्तान दयाशंकर ने इस मौके पर कहा कि डिजिटल युग में युवाओं को और जागरूक होने की जरूरत है ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके। गलत न्यूज़ को फैलाने में युवाओं की भागीदारी नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति रौशन कुमार एवं कार्यपालक पदाधिकारी जयेश सिंहा के द्वारा प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर युवाओं को जागरूक किया गया और उसे शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के कैलेंडर का भी लोकार्पण किया गया। इस कैलेंडर में बिहार केसरी की जीवनी को रेखांकित किया गया है।
मौके पर संस्था के निदेशक अरुण कुमार एवं राजेश कुमार राजू ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया। जबकि मंच संचालन अरुण कुमार के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कुशल युवा कार्यक्रम के जिला प्रतिनिधि शांतनु कुंडू, एमकेसीएल के प्रभारी उमेश एवं विकास कुमार सहित शैलेंद्र कुमार, कोऑर्डिनेटर पंचा कुमार, शिक्षक रंजना कुमारी, प्रिया राज नंदिनी, पूजा कुमारी, कुणाल कुमार, बरुन कुमार, रूपेश कुमार, मुन्ना कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!