इंटरनेशनल नेम फेम के कवि और शायर आ रहे है आपके यहां। होगा मुशायरा
बरबीघा।
इंटरनेशनल नेम फेम के कवि और शायर मुशायरा में भाग लेने के लिए आ रहे हैं यह मुशायरा शिक्षक दिवस पर आयोजित की गई है।
कहाँ है आयोजन
साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग का बीएड सत्र 2018-20 शिक्षक दिवस के दिन वर्ग आरम्भ किया जायेगा, वर्ग आरम्भ के मौके पर कवि सम्मेलन -सह-मुशायरा का भ्रव्य आयोजन किया गया है, कॉलेज के अध्यक्ष अँजेश कुमार ने बताया की देश के विभिन्न राज्यों के कवि और शायर तथा शायरा अपनी प्रस्तुति देंगे।
कौन कौन होंगे शामिल
सुप्रसिद्ध गीतकार जनाब इब्राहीम अश्क जिन्हें आईफा अवार्ड से सम्मानित किया है मुंबई से पधार रहें हैं। मोहतरमा ताजवर सुल्ताना जो देशों विदेशों में अपनी शायरी से पहचानी जाती है इलाहाबाद से तशरीफ़ ला रहीं है। युसूफ़ रईस राजस्थान से, सुशील साहिल झारखंड से, वक़ी मंज़र बंगाल से भाग ले रहें हैं।
साथ ही प्रोफेसर डा.अनवर ईरज कटिहार से, मसलेह उद्दीन काजिम, साहिल जमाल खगड़िया से, डा.ललितसिंह, डा.एस.एन.झा, डा.नूतन सिंह जमुई से इस प्रोग्राम में अपने कविता, ग़ज़ल,शेर और नज़्मों को पेश करेंगें।
इस तरह से भव्य कवि सम्मेलन -सह-मुशायरा का आयोजन पहली बार साई कॉलेज ऑफ टीचरं ट्रेनिंग, ओनामा शेखपुरा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!