कौन हुआ है आपके जिला में इंटर की परीक्षा में डिस्ट्रिक्ट टॉपर
शेखपुरा
हर्ष रंजन बना डिस्टिक टॉपर: आरती को भी 460 अंक : कई ने किए बेहतरीन प्रदर्शन
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में इंटर की परीक्षा परिणाम आते हैं खुशी की लहर दौड़ गई। नालंदा जिले के खेतल पूरा गांव निवासी श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज का विद्यार्थी हर्ष रंजन 460 नंबर लाकर शेखपुरा जिला का टॉपर बना। जबकि अन्य कई ने बेहतरीन प्रदर्शन किए।
हालांकि बरबीघा के महावीर चौक मोहल्ला निवासी आरती कुमारी भी 460 अंक लाकर बेहतरीन प्रदर्शन किया परंतु आर लाल कॉलेज की विद्यार्थी होने से वह नालंदा जिला टॉपर लिस्ट में शामिल है।
इन लोगों में बरबीघा तेउस हाई स्कूल से आशा कुमारी 453 अंक, नीलाक्षी 441, बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा की रुचि 434, अरियरी प्रखंड के वर्षा निवासी अमरजीत पराशर 449, बरबीघा उच्च विद्यालय से मुरारी कुमार 438, काजल कुमारी 419, आर डी कॉलेज शेखपुरा से विनय कुमार 414, हथियामा कॉलेज से बबलू कुमार 439, एसकेआर कॉलेज बरबीघा से आकाश 413, हथियामा कॉलेज से ओमप्रकाश 415 , बरबीघा हाई स्कूल से शुक्रिया पटेल 402, सोनाली 412, मनीषा 420 अमरजीत 409(skr) हरि ओम 401 अंक हासिल किया।
इसी तरह बरबीघा हाई स्कूल से सत्यम 416, पिंज शरीफ गांव निवासी खदीजा निसार 425, बरबीघा श्री कृष्ण कॉलेज से रामपुर सिंडाय गांव निवासी सोनाली 445, मेहूस कॉलेज से आकांक्षा 416, तोय गांव निवासी शुभम 439, आर डी कॉलेज शेखपुरा से शिवम कुमार 442, राजो सिंह हाई स्कूल ओठवा से जीवेश कुमार 412, कोइरी बीघा गांव निवासी अमित कुमार 404, हथियामा कॉलेज से अमर 412, श्री कृष्ण रुचि कॉलेज बरबीघा शिवम 443 अंक हासिल किए।
विज्ञान वाणिज्य और कला विषय में यह लोग हुए हैं टॉपर
शेखपुरा जिले में इंटर की परीक्षा आने के बाद विद्यार्थी में खुशी की लहर देखी जा रही है। इस साल परीक्षा परिणाम बेहतर आने से परीक्षार्थियों में काफी खुशी है। साइंस की परीक्षा में शेखपुरा जिले से 5 विद्यार्थी डिस्टिक टॉपर बने हैं। जिसमें हर्ष रंजन कुमार, पिता बृजेश कुमार, माता संजू देवी 460 अंक हासिल किए हैं। इसी तरह से निदा फतमी़ पिता एहसान उल्लाह खाऩ माता रिजवाना खातून 457 अंक हासिल की है। इसी तरह से राकेश कुमार, पिता अनुज यादव, माता कंचन देवी 455 अंक हासिल किया है। जबकि विवेक कुमार, पिता अर्जुन साव, माता प्रेमलता देवी ने 455 अंक हासिल किया। जबकि आशा कुमारी, पिता राम संजीवन प्रसाद सिंह, माता रेखा कुमारी ने 453 अंक हासिल किया।
इसी तरह से इशिता भदानी, पिता कौशलेन्द्र कुमार, माता प्रमीला देवी। पीयूष कुमार, पिता ल्क्ष्मी प्रसाद माता रेणू देवी। ज्योति कुमारी पिता मुकेश कुमार सिंह माता किरण देवी। इसी तरह से मनजीत कुमार पिता पंकज कुमार माता आरूणी देवी और गौरी कुमारी पिता संजय कुमार माता निलम देवी ने वाणिज्य वर्ग में डिस्टिक टॉपर रहे हैं। सभी ने क्रमशः 457, 457, 448, 434 और 432 अंक हासिल किए हैं। कला वर्ग में भी 5 विद्यार्थी डिस्टिक टॉपर रहे हैं जिसमें धीरज कुमार, शारदा सिंह, अनुभव आर्यन, बलराम कुमार और रणवीर यादव शामिल है। इन लोगों ने कर्म से 427, 423, 411, 410, 409 अंक हासिल किए हैं
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!