ग्रेजुएशन में नामांकन के लिए तीन दिनों के लिए खुलेगा पोर्टल
न्यूज़ डेस्क
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक प्रथम वर्ष कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र 2019-22 में नामांकन लेने के इच्छुक वैसे छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने अभी तक आॅनलाइन आवेदन नहीं किया था, उन्हें एक अंतिम मौका देने का विश्वविद्यालय प्रशासन ने निर्णय लिया है।
28 से लेकर 30 जुलाई अर्थात तीन दिनों के लिए पोर्टल खोला जाएगा जिसमें वैसे बच्चे अप्लाई करेंगे जो किन्हीं कारणों से अभी तक आॅनलाइन अप्लाई नहीं कर सके थे या किन्हीं के परीक्षाफल विलंब से प्रकाशित हुए थे।
छात्रों को सूचित किया जाता है कि आॅनलाइन अप्लाई के बाद वे जैसे ही पंजीकृत होंगे, वे अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए अपने पोर्टल से एक ‘ओपन आॅफर लेटर’ डाउनलोड कर लेंगे। इसकी 10-15 छायाप्रति करा लेंगे और अपने संबंधित दस्तावेजों के साथ विभिन्न महाविद्यालयों में दिनांक 31 जुलाई से 01 अगस्त तक इसे जमा कर देंगे।
छात्र-छात्राओं को इस बात की सुविधा होगी कि वे जिस विषय में अपनी इलिजिबिलिटी समझते हैं, उस विषय में अपना आवेदन विभिन्न महाविद्यालयों में कर देंगे।
मीडिया प्रभारी डाॅ. बी.के. मंगलम् ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एक बटन होगा, जिसपर ‘सीटों की उपलब्धता’ लिखा होगा, उसे दबाते ही किस महाविद्यालय में कौन से विषय में कितनी सीटें खाली हैं, यह प्रदर्शित होने लगेगा।
छात्रों को यह निर्देश दिया जाता है कि वे अपना ओपेन आॅफर लेटर का आधा हिस्सा काॅलेज में जमा करेंगे और उसका आधा हिस्सा जिसे काउंटरफ्वायल कहते हैं, वो भी अपने पास रख लें। आवेदन को महाविद्यालयों में जमा करने के लिए किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाएगी। ज्ञातव्य हो कि अभी-अभी 26 एवं 27 जुलाई को आॅनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं का जो स्पाॅट राउंड हुआ था, उन्हीं के साथ इन नए बच्चों को मिलाकर मेधा सूची तैयार की जाएगी, जो हरेक महाविद्यालय के वेबसाइट एवं सूचनापट्ट पर 02 अगस्त को प्रदर्शित कर दी जाएगी। चयनित छात्र दिनांक 03 अगस्त से लेकर 05 अगस्त तक अपना नामांकन ले सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की बढ़ती हुई संख्या एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!