गज्जब!! कमजोर बच्चों के लिए सरकार ने लगाया है समर कैंप..
शेखपुरा
आकांक्षी जिला शेखपुरा शिक्षा विभाग एवम् पीरामल फाउंडेशन नीति आयोग के द्वारा चलाए जा रहे है संयुक्त अभियान के तहत एक बार फिर जोर दिया गया। जिले में 285 स्थानों में शिक्षा सेवक द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी आज से शुरुआत की गई।
प्रत्येक केंद्र पर 50 से 60 की संख्या में विशेष रूप से अति पिछड़ा और पिछड़ा बच्चो को अभियान से जोड़ा गया। जिससे इन बच्चो को लाभ मिलेगा। साथ ही इन बच्चो का पहले मूल्यांकन किया जाएगा।जिससे इनकी गुणवत्ता को लेकर विशेष रूप से काम किया जाएगा।
आज दिनांक 24 मई से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गए। जिसमे डीपीओ सतीश प्रसाद सर्व शिक्षा ,पीरामल फाउंडेशन से राजू सिंह प्रबंधक ,प्रखंड साधन सेवी राजेश कुमार के साथ ऐठहरा के शिक्षको ने तत्परता दिखाते हुए कार्यक्रम की शुभ आरंभ किया गया।
आज ही पूरे जिले में 285 केंद्रों पर इसकी शुरुआत की गई। जिसमे स्थानीय लोगो के साथ वहां के वार्ड मेंबर ने इसकी विधिवत उद्घाटन किया गया। डीपीओ सतीश जी ने कहा कि सभी ग्रामीण मिल कर सहयोग करे साथ ही युवाओं को भी योगदान करने की बात कहीं।
जिसे बच्चो को संपूर्णता लाभ मिले। यह कार्यक्रम अभी 3 महीने की अवधि के रूप में अभीयान चलाया जाएगा। साथ ही उसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी जिसके उपरांत पुनः इसमें सुधार कर नए आयाम स्थापित किया जाएगा।
जिससे गुणवता पूर्ण शिक्षा शेखपुरा में बच्चो को मिल सके। पहले फेज में 285 केंद्रों पर 14250 पिछड़े बच्चो के सीधा असर दिख सकेगा। ज्ञात हो कि जिले में पीरामल फाउंडेशन द्वारा सकारात्मक पहल एवं नए आयाम स्थापित करने में शिक्षा विभाग की के साथ कार्य कर रही हैं। साथ ही सभी ग्रामीणों एवम् युवाओ और युवतियोंं को सहयोग करने की अपील की है। जिससे शेखपुरा में शिक्षा में जनक्रांति फैले।
और सभी मिलकर शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद करे। एक नई सोच के साथ बदलता शेखपुरा को बिकाश उनोमुख बनाने में पहल करें।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!