Job Fair : यहां नौकरी का लगा मेला, 230 को मिलेगी नौकरी
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के रेलवे स्टेशन के निकट इंदाय सामुदायिक भवन परिसर में जीविका परियोजना के सौजन्य से शनिवार को बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसमे 15 से ज्यादा ट्रेड में नियोजन प्रक्रिया अपनाते हुए 230 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया। 80 अभ्यर्थियों को अलग अलग कम्पनियों द्वारा जॉब ऑफर किया गया।
रोजगार मेले का विधिवत उद्घाटन जिले के उपविकास आयुक्त सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं जीविका जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस कार्यक्रम में आये अतिथियों एवं कंपनियों के प्रतिनिधियों का स्वागत गुलाब का पौधा भेंट कर किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येन्द्र कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त, शेखपुरा ने इस रोजगार मेले के आयोजन की काफी प्रशंसा की एवं समय-समय पर इस तरह के आयोजन करने की बात कही जिससे जिले में छिपे प्रतिभाओं को एक अच्छा और सुनहरा अवसर प्राप्त हो सके और आज के इस रोजगार मेले में ज्यादा से ज्यादा रोजगार का सृजन हो सके।
उपविकास आयुक्त महोदय ने रोजगार मेला में आये सभी कम्पनियों के स्टाल का निरिक्षण किया और विभिन्न सेक्टर की कंपनियों से आये प्रतिनिधियों से बात की और ट्रेड, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट इत्यादि विषयों पर विशेष जानकारी ली।
जीविका की डीपीएम श्रीमति अनीशा ने जिले में क्रियान्वित जीविका परियोजना के कार्यों के बारे में एक संक्षिप्त विवरण से अतिथियों एवं सभी आगंतुकों को रूबरू कराया | उन्होंने बताया कि जिले में 5169 समूहों का गठन कर लिया गया है जिनमे 6 करोड़ 98 लाख रूपये से अधिक की परिक्रमी निधि परियोजना द्वारा उपलब्ध करायी गयी है जिससे समूह की महिलाएं विभिन्न प्रकार के जीविकोपार्जन का काम कर स्वरोजगार कर रही हैं |
उन्होंने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में 2 प्रशिक्षण संस्थानों- रूमन टेक्नोलॉजी एवं नवादा स्थित ब्राइट नियोन के माध्यम से अभ्यर्थियों को FTCP Computer Hardware, Accountancy, Health एवं Nursing ट्रेड पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिनका प्रशिक्षनोपरांत विभिन्न संस्थायों में प्लेसमेंट किया जायेगा।
ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार करने के सही तरीके का मार्गदर्शन कराने एवं विभिन्न कंपनियों के माध्यम से प्लेसमेंट करवाने के उद्देश्य से लगाये गए आज के इस रोजगार मेला में कुल 230 से ज्यादा युवकों ने अपना पंजीकरण कराया जिन्हें कंपनियों के द्वारा अगले चरण की चयन प्रक्रिया के लिए अपने मुख्य कार्यालय बुलाया जायेगा।
इस रोजगार मेले में, एल0आई0सी0 आफ इंडिया, अथर्व जय किसान हॉटिकल्चर, शिव शक्ति बायोटेक, गुरुकुल एकेडमी, पीपल ट्री स्किल वेंचर्स, एक्सजेंट एक्वा सिस्टम लिमिटेड इत्यादि कंपनियों ने स्टाल के माध्यम से नियोजन प्रक्रिया को पुरा किया | इसके अलावा डीआरसीसी, डीडीयू-जीकेवाई एवं आरसेटी के भी स्टाल के माध्यम से युवकों को प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया गया | डीडीयू-जीकेवाई एवं आरसेटी के प्रशिक्षण केन्द्रों पर दिए जा रहे विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए 125 से ज्यादा युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!