जॉब कार्ड बनाकर गांव में मिलेगा रोजगार, इन नम्बरों करें कॉलजॉब कार्ड बनाकर गांव में म
शेखपुरा
कोरो ना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 3 मई 20 तक लॉक डाउन लागू है .
इससे ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका कुछ लोगों को कुप्रभावित हो रही है. इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा ने कहा कि लॉग डॉन की समाप्ति के पश्चात या विभागीय निर्देश के बाद, 20 अप्रैल के बाद मनरेगा के कार्य को शीघ्रता से शुरू करने का निर्देश प्राप्त है.
इसके तहत जिले के अंतर्गत प्रवासी मजदूर और इच्छुक व्यक्ति जो मनरेगा में कार्य करना चाहते है वे पंचायत स्तर पर संबंधित पंचायत रोजगार सेवक ,प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त के कार्यालय से काम की मांग कर सकते हैं .
जिन मजदूरों के पास जॉब कार्ड नहीं है इस अवधि में जॉब कार्ड भी बना सकते हैं ।इसके लिए संबंधित अधिकारी के पास आवेदन दिया जा सकता है .
प्रखंड स्तर पर इच्छुक मजदूर काम की मांग एवं जॉब कार्ड बनवाने के लिए संबंधित प्रखंड के कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं ।
जिनका मोबाइल नंबर शेखपुरा प्रखंड एक 834 01655 78 एरियरि प्रखंड 799 24 19041 बरबीघा 910 208 5581 चेवाड़ा 9 10208 55 8 1 शेखोपुर सराय जयदेव कुमार 99 555 22414 एवं घाट कुसुंबा 99 555 22414 है।
इस कार्य के लिए जिला स्तर पर उप विकास आयुक्त का मोबाइल नंबर 9 4 1818372 एवं निदेशक लेखा प्रशासन एवं नियोजन का मोबाइल नंबर 96080 04342 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!