• Saturday, 02 November 2024
JNU के नेता कन्हैया के आगमन की हो रही है जबरदस्त तैयारी

JNU के नेता कन्हैया के आगमन की हो रही है जबरदस्त तैयारी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिला संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान समिति के तरफ से शेखपुरा स्टेशन रोड कार्यानंद शर्मा भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता फजल इमाम मल्लिक ने किया। बैठक में शेखपुरा के जिले भर में 16 फरवरी को जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष डॉ कन्हैया कुमार एनआरसी एनपीआर सी ए ए के विरुद्ध शेखपुरा में एक विशाल आम सभा के तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गयी।

बैठक में फैसला लिया गया कि डॉ कन्हैया कुमार के जिलेभर में 35 गांव सभा, आम सभा, नुक्कड़ सभा किया जाएगा। साथ ही साथ 12 फरवरी से पूरे जिले भर में जिले के सभी गांव के अंदर सभी राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ता दलित, महादलित, अल्पसंख्यकों के नेता कार्यकर्ता गांव गांव में सभी चौक चौराहों पर मीटिंग और जनसंपर्क घर घर जाकर करेंगे डॉ कन्हैया कुमार का होने वाला विशाल आमसभा शेखपुरा के लिए एक इतिहास बनेगा।

DSKSITI - Large

बैठक में संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान समिति के प्रभात कुमार पांडेय, फजल इमाम मल्लिक, पहलवान लड्डू यादव, राम किशन सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, विजय कुमार यादव, सरवन कुमार सिंह, मोहम्मद शाहिद आलम, अफजल गनी, बीरबल शर्मा, वहाबउद्दीन, बेचू खान, तुषार कुमार, तौहीद आलम , मोहम्मद सरफराज, कमल अली, खालिद इमाम मलिक, पप्पू आलम , केदार राम, अली अब्बास, राजेश कुमार राय, श्यामसुंदर चौहान, समेत बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां के नेता कार्यकर्ता दलित महादलित बुद्धिजीवी और अल्पसंख्यक भाइयों की उपस्थिति बैठक में रही।

बैठक में यह निर्णय लिया गया डॉ कन्हैया कुमार के आमसभा में किसी प्रकार का कोई कमी नहीं रहेगा। आम सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रखंड वाई कार्यकर्ताओं की टीम और टीम के नेतृत्व की बटवारा भी की गई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From