जेएनवी के अभिभावक -शिक्षक परिषद की बैठक सम्प
शेखपुरा
बुधवार को स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य कक्ष में अभिभावक -शिक्षक परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जेएनवी के प्राचार्य ओमवीर सिंह ने की।
बैठक में परिषद के सदस्यों में डॉ आर प्रसाद , उपेंद्र सिंह , एचएस मण्डल , अनुराधा कुमारी , अनुपमा कुमारी , पूर्व मुखिया नवीन कुमार , प्रणय कुमार , मुनेश्वर प्रसाद , हीरा साव , चंद्रिका रजक, अच्युतानंद कुमार, सुधीर दास, सुनील कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित हुए। बैठक में स्कूल के विकास , छात्र -छात्राओं को उन्नत शिक्षा देने, अनुशासन, छात्र -छात्राओं की उपलब्धि, भोजन , पानी , जल जमाव से निजात आदि पर चर्चा हुई। बैठक में प्राचार्य ने बताया कि इस स्कूल के विकास मद पर पटना सम्भाग द्वारा 5 करोड़ रुपये की राशि खर्च किये जाने की स्वीकृति दी गई है। जिसमे स्कूल के बहुद्देशीय सभागार का आधुनिकीकरण , बालक ,बालिका मेस को सुसज्जित करने तथा स्कूल परिसर की सारी सड़कों का निर्माण नये सिरे से करने के साथ -साथ विद्युतीकरण व पेयजल व्यवस्था पर राशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दशकों से स्कूल परिसर में जलजमाव की समस्या को नाला निर्माण के बाद खत्म कर दी गई। बैठक में सर्वसम्मत से स्कूल में लगे पेड़ -पौधों के संरक्षण व उचित देखभाल हेतु दो माली की बहाली करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!