• Friday, 01 November 2024
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा : नीतीश कुमार और तेजस्वी के मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा : नीतीश कुमार और तेजस्वी के मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं

DSKSITI - Small

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा : नीतीश कुमार और तेजस्वी के मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं

शेखपुरा

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने लखीसराय जाने के क्रम में शेखपुरा में कार्यकर्ताओं के स्वागत के दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के मुलाकात के राजनीतिक कोई मायने नहीं है। लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा है। जिसमें विपक्ष को भी सम्मान दिया जाता है। साथ ही साथ उन्होंने जातीय जनगणना के विषय में खुलकर बात रखते हुए कहा कि जातीय जनगणना के समर्थन में उनकी पार्टी है और इसी के लिए वह खुलकर इस बात को रख रहे हैं। केंद्र सरकार यदि आगे नहीं आती है तो राज्य सरकार के द्वारा जातीय जनगणना बिहार में कराया जाएगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत को लेकर बड़ी संख्या में पार्टी के नेता फूल और माला लेकर सड़कों पर खड़े रहे। शेखपुरा सर्किट हाउस के पास जदयू जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, जदयू के नेता राहुल कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेताओं के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस मौके पर पार्टी से जुड़े अन्य नेता भी उपस्थित रहे जिसमें अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, शंभु यादव, राजेंद्र यादव, साकेत कुमार, फजल इमाम मल्लिक, ब्रहमदेव महतो, प्रेम गुप्ता इत्यादि का नाम प्रमुखता से है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From