जदयू प्रखंड अध्यक्ष के हत्या मामले में आरोपी को मिली जमानत
शेखपुरा।
जिले के चर्चित अरियरी प्रखंड जदयू अध्यक्ष एवम सनैया गांव निवासी अमित कुमार उर्फ नंदकिशोर कुशवाहा के हत्या के संबंध में आरोपित को जमानत की सुविधा प्राप्त हुई ।जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हत्या इसी साल सरस्वती पूजा के अवसर पर 2 फरवरी को कर दी गई थी ।
इस संबंध में अरियरी थाना क्षेत्र के सनैया निवासी सैफुल खान, इश्तियाक खान ,अशरफ खान, अरशद खान ,आसिफ खान और अकबर खान को जिला जज जनार्दन त्रिपाठी ने लंबी बहस के बाद नियमित जमानत की सुविधा प्रदान की। यह सभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जेल में बंद थे। इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि इसके पूर्व पटना उच्च न्यायालय द्वारा एक अन्य आरोपी इरफान खान को जमानत की सुविधा प्रदान की गई थी।
इस मामले में अभी एक और अभियुक्त असलम खान जेल में बंद है। गौरतलब है कि जदयू अध्यक्ष की हत्या के बाद जिला मुख्यालय में भी तनाव व्याप्त हो गया था।विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम और आगजनी के बाद मुंगेर से आरक्षी उपमहानिरीक्षक मनु महाराज ने आकर स्थिति को नियंत्रण में किया था।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!