जदयू प्रत्याशी सुदर्शन को मिला सर्टिफिकेट, कहा जनता की जीत
शेखपुरा
बरबीघा विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी सुदर्शन कुमार को विधानसभा के निर्वाचित पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजय कुमार के द्वारा सर्टिफिकेट दे दिया गया। इस मौके पर सुदर्शन कुमार ने जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि वे विकास के कामों में सदैव तत्पर रहेंगे। मौके पर उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर देखी गई और सभी ने इस जीत को जनता की जीत बताया।
बरबीघा से 113 मतों से सुदर्शन की जीत बरबीघा विधानसभा में सुदर्शन कुमार की जीत 113 मतों से हुई। बरबीघा विधानसभा से दक्षणिचक के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार सुदर्शन कुमार को 38971 मत मिले जबकि गजानंद शाही को 38373 मत मिले वहीं लोजपा के मधुकर कुमार को 18732 मत प्राप्त हुए वहीं निर्दलीय डॉ राकेश रंजन को 7071 मत प्राप्त हुआ।
विजय ने 5986 मतों से की जीत दर्ज सुदर्शन ने एक्सो 13 से विजय किया हासिल शेखपुरा शेखपुरा जिले के दोनों विधानसभा में चुनाव परिणाम आने के बाद शेखपुरा विधानसभा से विजय सम्राट ने 5986 मतों से जीत दर्ज की यहां 27 में राउंड की गिनती के बाद यह आंकड़ा सामने आया इसमें रणधीर कुमार सोनी को विजय सम्राट ने पराजित किया विजय सम्राट को 54999 मत मिले जबकि रणधीर कुमार सोनी को 49013 मत प्राप्त हुए वहीं लोजपा के प्रत्याशी इमाम गजाली को 14323 मत मिले जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रिंकू देवी को 5943 जबकि अंजन पार्टी के दिलीप महतो को 4857 मत प्राप्त हुए रिंकू देवी और विजय महतो के मिले मत को जदयू प्रत्याशी के हार का एक बड़ा कारण ही माना जा रहा है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!