• Friday, 01 November 2024
छात्र राजनीति से ही नीतीश कुमार को मिली पहचान-डॉ रणवीर नंदन

छात्र राजनीति से ही नीतीश कुमार को मिली पहचान-डॉ रणवीर नंदन

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

छात्र राजनीति से ही नीतीश कुमार को राजनीति में नई पहचान मिली। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन में उन्होंने छात्रों के हक की आवाज उठाई और आज यहां तक पहुंचे तथा एक नए बिहार का निर्माण कर रहे हैं।

उक्त बातें विधान परिषद सदस्य एवं छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी डॉ रणवीर नंदन ने कही। वे शेखपुरा जिले के टाउन हॉल में छात्र जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा छात्रों के हित में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी तथा कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड और कुशल युवा प्रोग्राम जैसे सरकार की योजना से युवाओं को लाभ मिल रहा है।

इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष डा अर्जुन प्रसाद जी, छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव जयदेव कुमार, जिला उपाध्यक्ष दीपू भारती, महासचिव संदीप कुमार, सचिव रंजीत कुमार, सचिव ओंकार कुमार, जिला उपाध्यक्ष गौरव कुमार, सचिव रंजन कुमार, आरडी कॉलेज के अध्यक्ष अमरदीप कुमार, प्रिंस कुमार, पुरुषोत्तम कुमार उर्फ राजा, रंजन चौधरी, प्रिंस राज, राकेश कुमार, अमित कुमार छोटू, रणधीर कुमार मदानी इत्यादि मौजूद थे।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From