जॉब कैंप में युवाओं को ऑन स्पॉट दिया गया जॉइनिंग लेटर
जॉब कैंप में युवाओं को ऑन स्पॉट दिया गया जॉइनिंग लेटर
शेखपुरा
बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के द्वारा शेखपुरा में बुधवार को जॉब कैंप लगाया गया। शेखपुरा जिला नियोजन विभाग में इसकी पहल की। यह जो कैंप इंटर, आईटीआई और डिप्लोमा पास युवाओं के लिए था। इस जॉब कैंप में कंपनी के लोग जुटे। साक्षात्कार, डॉक्यूमेंट, वेरिफिकेशन के बाद युवाओं को नौकरी के लिए चयन किया गया। इसमें जैनेक्स इंजीनियरिंग कंपनी बरोदा के द्वारा थर्ड पार्टी एचआर कंपनी कैंप में शामिल हुई।
इसमें 60 युवाओं की उपस्थिति हुई। 35 का है अंतिम रूप से चयन हो सका। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन सहित अन्य मापदंडों पर कई युवा खरे नहीं उतरे । कंपनी के द्वारा 100 युवाओं का चयन किया जाना था।
इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि बरोदा की जय जैनेक्स इंजीनियरिंग कंपनी में जॉइनिंग को लेकर यह जॉब कैंप लगाया गया था। इसमें थर्ड पार्टी एचआर को लेकर कंपनी पहुंची थी। अंतिम रूप से 35 युवाओं का चयन किया गया। जबकि 60 युवाओं ने अपनी भागीदारी दी थी। बताया कि आईटीआई पास युवाओं के लिए 12500 का जॉब ऑफर लेटर दिया गया। इंटर पास युवाओं के लिए 10500 का जॉब ऑफर लेटर दिया गया जबकि डिप्लोमा पास के लिए 13,500 का जॉब ऑफर लेटर दिया।
Job camp conducted in
Sheikhpura today - 31August
Company Name: Jainex Engineering , Vadodra Plant
Third Party HR: Quess corp
Total footfalls: 60
Total finally selected: 35
Offered Salary: 12,500 for ITI qualified and 10, 500 for 12th pass and 1 student for 13,500 diploma electrical
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!