प्रत्येक माह के पहले मंगलवार को मनाया जाएगा जल जीवन हरियाली दिवस
शेखपुरा
इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के निदेश के आलोक में प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को 11.00 बजें पूर्वा॰ से 12.00 बजें मध्यान् तक जल-जीवन-हरियाली दिवस सभी कार्यालयों, विद्यालयों एवं संस्थाओं आदि मंे ंआयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवत्र्तन से उत्पन्न परिस्थितिकीय चुनौतियों से निटपटने और जल प्रदूषण को मुक्त करने, इनकेे स्तर को संतुलित बनायें रखने हरित आवरण एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने आदि कार्यक्रमों को मिशन मूड के आधार पर इस कार्यक्रम को क्रियान्वयन किया जा रहा है।
प्रथम जल-जीवन-हरियाली दिवस 03 मार्च 2020 को (मंगलवार) आयोजित होगा। इसमें सौर ऊर्जा के उपयोग में प्रोत्साहन और ऊर्जा की बचत करने पर विशेष बल देने के लिए परिचर्चा आयोजित की जायेगी। यह कार्यक्रम पंचायत स्तर से लेकर सभी कार्यालयों में आयोजित करने का निदेश दिया गया है। यह सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों में आयोजित किये जायेंगे। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई निदेश दिए गये है। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति सूनिश्चित करने का निदेश दिया गया है।
जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत कई गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है, यथा सार्वजनिक, तालाब, पोखरों, कुओं, आहरों एवं पइनों को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त एवं जीर्णोंद्धार किये जा रहे है। वर्षा जल को संचय करने के लिए सभी सरकारी भवनों के पास वाटर हारवेंस्टिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। छोटी-छोटी नदियों/नालों में चैकडैम का निर्माण हो रहा है। मकानों के छतों पर वर्षा जल संचयन के लिए कार्य कराया जा रहा है। नये-नये पौधशाला का निर्माण एवं सघन वृक्षारोपण हरित आवरण को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है। वैकल्पिक फसलों, टपकन सिंचाई, जैविक खेती एवं अन्य नई तकनीकों का उपयोग कर जल की खपत को कम किया जा रहा है।
जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी ने बताया कि सौर ऊर्जा का उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है। जल-जीवन-हरियाली जागरूकता अभियान को जन-जन से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसके लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनना होगा। इसके लिए पृथ्वी दिवस, जल-जीवन-हरियाली यात्रा, जल-जीवन-हरियाली मानव श्रंृखला जिला में सफल आयोजन किये गये है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुये अब प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को 11.00 बजें पूर्वा॰ से जल-जीवन-हरियाली दिवस का शुभारंभ किया गया है। कल 03 मार्च 2020 को जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर के सभी कार्यालय प्रधान/अधिकारी/कर्मी मंथन सभागार में उपस्थित होकर प्रथम जल-जीवन हरियाली दिवस मनायेंगे। इसके अलावें जिला के सभी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों आदि में कार्यालय प्रधान/प्रधानाचार्य जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाना सुनिश्चित करेंगे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!