प्रवासी श्रमिकों को स्वास्थ्य एवं पोषण की दी गई जानकारी: किया जा रहा जागरूक
बरबीघा
बरबीघा प्रखंड के हाई स्कूल मालदह में उपस्थित प्रवासियों के साथ स्वास्थ्य विभाग एवं आई0सी0डी0एस0 विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा जानकारी दी गई।
नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि बहुत ऐसे प्रवासी बाहर से आये हैं जिनको भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वास्थ्य एवं पोषण से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी बहुत कम है इसको ध्यान में रखते हुए आई0ई0सी0 पम्पलेट के माध्यम से प्रवासियों को जागरूक किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जननी सुरक्षा योजना, मिशन परिवार विकास, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, आयुष्मान भारत योजना, पोषण अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे गतिविधियों के बारे में भी अवगत कराते हुए कहा गया कि उपरोक्त सभी योजनाओं का क्रियान्वयन से सम्बंधित जानकारी पम्पलेट में भी दिया गया है।
इसको विस्तार पूर्वक समझाया गया एवं जानकारी देते हुए कहा गया कि अगर किसी भी तरह का दिक्कत हो तो आप अपने गाँव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा दीदी, ए0एन0एम0 से सम्पर्क कर इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं योजनाओं से सम्बंधित लाभ ले सकते हैं। इस जागरूकता अभियान के दौरान हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अमरकांत प्रसाद, सदन कुमार, रंजीत कुमार, रवि कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!