बरबीघा नगर में रोज लग रहा है जाम, निर्माण कंपनी की मनमानी, डायवर्सन का रख रखाव ठीक नहीं
बरबीघा। रहे हैं। आलम यह है कि शनिवार तक पिछले 36 घंटों से लगा रहा। बरबीघा से सरमेरा मोकामा जाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। साथ ही साथ बरबीघा थाना चौक से प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय इत्यादि जाने वालों को भी भारी परेशानी होती है और वे अपने वाहन से नहीं जा सकते जबकि बरबीघा बाजार से कॉलेज, अस्पताल जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी हो रही है।
अस्पताल जाना दूभर
बरबीघा अस्पताल के पास जाम की वजह से पूरी तरह अस्त-व्यस्त स्थिति बनी रहती है और अस्पताल का गेट भी जाम से अवरूद्ध रहता है जिसकी वजह से एंबुलेंस और मरीजों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है।
निर्माण कंपनी की लापरवाही
जाम की वजह से जहां लोग परेशान हैं वहीं निर्माण कंपनी की लापरवाही खुलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग 82 के निर्माण में लगी कंपनी जी आर इंफ्रा के द्वारा बनाए गए डायवर्शन की स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से डायवर्शन में वाहन फंस जाते हैं जिससे जाम लग जाता है। साथ ही साथ निर्माण कंपनी के द्वारा बरबीघा बाजार में बनाए गए सड़क का चार-पांच महीने में ही जर्जर हो जाना और बड़े-बड़े गड्ढे हो जाना भी जाम का एक कारण है जिसमें बड़े-बड़े ट्रक फंस जाते हैं।
सड़कों पर है अतिक्रमण
राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर अतिक्रमणकारियों का भी कब्जा है और बरबीघा के श्री कृष्ण चौक से लेकर थाना चौक, नारायणपुर मोहल्ला तक सड़कों के दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों का कब्जा है।
नो एंट्री का महत्त्व नहीं
नो एंट्री नगर परिषद में सुबह दस से तीन बजे तक लगा दिया गया है परंतु उसका कोई खास महत्व सामने नहीं आता। राष्ट्रीय राजमार्ग 82 में लगे निर्माण कंपनी के नाम पर दर्जनों ट्रक दिनभर इस रास्ते पर ओवरलोड होकर चलते रहते हैं जिसकी वजह से जाम लगा रहता है
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि जाम को देखते हुए उनके द्वारा संज्ञान लिया जाएगा और निर्माण कंपनी को भी इसमें सख्त हिदायत दी जाएगी। ओवरलोड ट्रकों को चलने से रोका जाएगा। नो एंट्री का पूर्णतः पालन कराया जाएगा।
वहीं निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बी के सिंह ने बताया कि निर्माण कंपनी के नाम पर कई ट्रक संचालक गाड़ी में स्टीकर लगाकर अवैध रूप से ओवरलोड ट्रकों का परिचालन कर रहे हैं इसमें उनका कोई योगदान नहीं है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!