280 का यूरिया 380 में बिक रहा! कालाबाजारी के खिलाफ किसानों का रोड जाम
शेखपुरा।
किसानों कालाबाजारी के खिलाफ रोड जाम कर जमकर हंगामा कर रहे है। यह हंगामा सोमवार को सुबह से किसान कर रहे है। सुबह से हो रहे इस हंगामा में किसानों के बीच काफी आक्रोश देखा जा रहा है। थोक विक्रेता फाइलों पर कर देते है गोलमाल।
किसान सुरेश प्रसाद, नगीना प्रसाद, सरजू प्रसाद इत्यादि ने बताया कि जो यूरिया को ₹280 में मिलना चाहिए वही यूरिया 380 रुपैया और कहीं-कहीं ₹400 प्रति बैग बिक रहा है और किसान काफी परेशान है।
गेहूं लगाने का अभी मुख्य समय है और यूरिया की कालाबाजारी से हम लोग काफी परेशान है वहीं बिस्कोमान में यूरिया ₹290 में दिया जाता था परंतु यहां भी कहा जाता है कि कभी लिंक फेल है तो कभी कर्मचारी नहीं है और इस वजह से यहां भी यूरिया नहीं मिल रहा।
किसानों का आरोप है कि बड़ी मात्रा में यूरिया के विक्रेता यूरिया को छुपा कर रखे हुए हैं और जो लोग ऊंची दाम देते हैं उसको यूरिया दे दिया जाता है बाकी लोगों को यूरिया नहीं मिलता। सोमवार को यह रोड जाम शेखपुरा दल्लू चौक से स्टेशन रोड पर लगाया गया है। समाचार भेजे जाने तक रोड जाम कर किसान अभी तक हंगामा कर रहे हैं।
थोक विक्रेता की रहती है साजिश
सूत्र बताते हैं कि यूरिया के थोक विक्रेता अधिकारियों की मिलीभगत से इस गोलमाल को अंजाम देते हैं। फाइलों पर तो उर्वरक की बिक्री दिखाई जाती है परंतु उसे काला बाजार में छुपा कर रखा जाता है और अधिकारी जब जांच में जाते हैं तो यूरिया की स्टॉक ही नहीं होने की बात बताई जाती है और इस तरह ऊंचे कीमत पर यूरिया की बिक्री की जाती है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!