IPS कार्तिकेय शर्मा बोले: असफलता पूर्णविराम नहीं, गिरना स्वभाविक पर गिरकर उठना और आगे बढ़ना चाहिए
IPS कार्तिकेय शर्मा बोले: असफलता पूर्णविराम नहीं, गिरना स्वभाविक पर गिरकर उठना और आगे बढ़ना चाहिए
कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि असफलता पूर्णविराम नहीं है
Be a good loser IPS Kartik ke Sharma आईपीएस कार्तिकेय शर्मा ने कहा असफलता पूर्ण विराम नहीं pic.twitter.com/zckgTDLbyn
— SNEWS भरोसे की खबर (@snews_live) December 28, 2022
सतत प्रयास करते रहना चाहिए तो वह असफल नहीं हो सकता। साथ ही उन्होंने कहा कि विजेता को भी सर्वश्रेष्ठ मान कर बैठ नहीं जाना चाहिए। अपने संबोधन में बच्चों को प्रेरित करते हुए कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में खेल हो अथवा पढ़ाई गिरना स्वभाविक प्रक्रिया है। असफलता स्वभाविक प्रक्रिया है। परंतु गिरने के बाद निराश नहीं होना चाहिए।
अपने अनुभव साझा करते हुए बच्चों को कहा कि 7 बार गिरने के बाद भी आठवीं बार उठकर चलने से ही सफलता मिलती है। सफलता के बिंदु पर उन्होंने विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी मेसी की चर्चा भी की और कहा कि अंतिम खेल में मेसी ने फुटबॉल का वर्ल्ड कप अपने दम पर जीत कर सफलता की मिसाल गढ़ी। इसलिए निराश नहीं होना चाहिए। वही खेल प्रतियोगिता के अवसर पर विभिन्न तरह के प्रतियोगिता खेल में सफल बच्चों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । मौके पर प्राचार्य रंजीत मौर्य, शिक्षक राजाराम सहित अन्य की उपस्थिति रही।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!