• Friday, 01 November 2024
अजब कोरोना का गजब जांच: पन्द्रह दिन बाद मोबाइल पर भेजा जांच रिपोर्ट

अजब कोरोना का गजब जांच: पन्द्रह दिन बाद मोबाइल पर भेजा जांच रिपोर्ट

DSKSITI - Small

शेखपुरा

अजब कोरोना जांच रिपोर्ट ही कह सकते हैं। हालत यह कि 15 दिन के बाद पॉजिटिव होने का रिपोर्ट आया तो गांव वाले हलकान हो गए। गांव वालों को पहले यह बताया ही नहीं गया था कि आपका रिपोर्ट नेगेटिव आया है कि पॉजिटिव। गांव वाले पूछते रह गए परंतु कुछ भी नहीं बताया गया। अचानक 15 दिन के बाद जांच रिपोर्ट भेज दिया गया। 15 दिनों तक पॉजिटिव लोग गांव में ही अपना सभी काम करते रहे। इधर उधर घूमते रहे।

क्या है पूरा मामला

कोविड-19 में इसे एक बड़ी लापरवाही भी कर सकते हैं। दरअसल शेखपुरा सदर प्रखंड के पैन गांव 17 अगस्त को कोविड-19 जांच के लिए कैंप लगाया गया था। 2 सितंबर को चार ग्रामीणों के मोबाइल पर पॉजिटिव होने की सूचना भेजी गई है। अब गांव वाले काफी परेशान नजर आ रहे हैं। पॉजिटिव मैसेज पाने वाले युवक गोपाल कुमार ने बताया कि विभाग से लगातार सूचना मांगे जाने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली ।

DSKSITI - Large

आज अचानक उनके मोबाइल पर पॉजिटिव होने की सूचना दे दी गई है। जिससे गांव के लोग असमंजस में पड़ गए हैं।15 दिन के बाद ऐसे भी कोरोना से लोग ठीक हो जाते हैं अब 15 दिन के बाद मोबाइल पर जब पॉजिटिव होने का रिपोर्ट आ गया तो सभी लोग डरे हुए हैं। वैसे में स्वास्थ विभाग से भी संपर्क किया गया परंतु कोई सूचना नहीं दी गई। मोबाइल पर मैसेज में बताया गया है कि चिकित्सक से संपर्क करें और जानकारी लें परंतु चिकित्सक के द्वारा भी कोई जानकारी नहीं दिया जा रहा। विभाग ने बताया कि उनके पास 15 दिन के बाद जांच रिपोर्ट भेजे जाने के संबंध में कोई सूचना नहीं आई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From