• Friday, 01 November 2024
कॉमर्स और होम साइंस की पढ़ाई को लेकर कॉलेज का इंस्पेक्शन

कॉमर्स और होम साइंस की पढ़ाई को लेकर कॉलेज का इंस्पेक्शन

DSKSITI - Small

शेखपुरा ।

शेखपुरा के आर डी कॉलेज का इंस्पेक्शन मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा इंस्पेक्शन टीम के माध्यम से किया गया। इस इंस्पेक्शन टीम में 3 लोग शामिल थे । आर डी कॉलेज का यह इंस्पेक्शन कॉलेज में कॉमर्स और होम साइंस की पढ़ाई को लेकर किया गया है। विद्यार्थियों के द्वारा लगातार इसकी मांग की जा रही थी। जिसके बाद मुंगेर विश्वविद्यालय ने एक इंस्पेक्शन टीम भेजकर इसका इंस्पेक्शन करवाया है।

DSKSITI - Large

निरीक्षण टीम के सदस्यों में क्रमशःडॉक्टर सुनील गुप्ता,डॉ निर्मला कुमारी एवं डॉ राममनोहर प्रसाद शामिल थे। टीम आगमन से पूर्व सुबह से ही महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ दिवाकर कुमार महाविद्यालय में व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए देखे गए। उहोंने सभी विभाग और कार्यालय का जायज़ा लिया और महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राहुल कुमार से अपने कैडेट के साथ तैनात रहने को कहा।

टीम के आगमन पर सर्वप्रथम एनसीसी के कैडेटों ने अगवानी किया और फिर उनका प्रधानाचार्य कक्ष में पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इसके बाद निरीक्षण टीम ने शिक्षक डॉक्टर अमित कुमार, डॉ रकीब अंसारी, डॉ नवलता , डॉ सशि पांडेय, डॉ अनुपम किशोर, प्रोफेसर त्रिपुरारी कुमार, और प्रोफेसर अंजनी कुमार के साथ पूरे महाविद्यालय का दौरा किया । निरीक्षण टीम ने गृह विज्ञान के कार्यालय एवम क्लासरूम का निरीक्षण किया और निरीक्षण से सन्तोष प्रकट किया। टीम ने प्रस्तावित विषयों से जुड़े पुस्तकों के निरीक्षण के लिए लाइब्रेरी का भी दौरा किया। साथ ही टीम ने प्रस्तावित वाणिज्य संकाय की अवसंरचना का भी जायजा लिया और इससे संबंधित मनकों से जुड़े दिशा निर्देश से भी ओर प्रशासन को अवगत कराया।

निरीक्षण के बाद टीम के सभी सदस्यों को माँग प्रतिवेदन सौंपा गया और टीम के सदस्यों ने अवसंरचना , व्यवस्था एवं प्रतिवेदन के आधार पर अपनी सकारत्मकता प्रदर्शित किया। इस पूरे निरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने मे शिक्षकेत्तर कर्मी विजय ,गुलशन , राजा , छोटन, रविन्द्र कुमार , विलायती सिंह रामाश्रय यादव उदय कुमार प्रकाश रंजन, राजन वर्मा आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई जबकि एनसीसी कैडेट्स धीरज और रवि ने पायलट का दायित्व संभाला। तो वहीं विशाल, सतीश ,त्रिपुरारी ,अभिषेक, सनी दीपक ,सूरज आदि ने सभी कैडेटों को डयूटी पर लगाया गया था और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From