• Friday, 01 November 2024
इम्प्रेस यूनिवर्स शिवानी ने कहा शादी महिला के कैरियर का अंत नहीं..

इम्प्रेस यूनिवर्स शिवानी ने कहा शादी महिला के कैरियर का अंत नहीं..

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

इंटरनेशनल अवार्ड इम्प्रेस यूनिवर्स का ख़िताब की विजेता शिवानी सिंह ने बताया की शादी महिला के कैरियर का अंत नहीं है बल्कि परिवार की सहमति से एक नई कैरियर शुरू करने का सुनहरा अवसर है।

52 देश के 18 हजार प्रतिभागियों के बीच से एक अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिजेता बनने के बाद शिवानी यहां पत्रकारों से बात आर रही थी।

अमेरिकन कंपनी द्वरा इसी माह के शुरुआत में गोवा में इसका फ़ाइनल आयोजित किया गया था।

शिवानी जिले के कोरमा थानाक्षेत्र के कटारी गाव की बहु है। रामाधीन महाविधालय के पूर्व प्राचार्य रामचंद्र प्रसाद सिंह की पुत्रबधू शिवानी ने इस सफलता का श्रेय यहां के लोगो और यहां के मीडिया को दिया।

उन्होंने बताया कि यहां के लोगो ने फ़ाइनल में पहुचने की सुचना के बाद ऑनलाइन वोटिंग कर उन्हें प्रतियोगिता में सफलता दिलाने में योगदान दिया।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शादी के बाद अपने ससुराल वालो और पति सुमित कुमार के सहयोग से सामाजिक कार्यो में जुडी रही।

महिला सशक्तिकरण को लेकर कई सामाजिक संगठन से जुड़े रहने के कारण इस प्रकार के प्रतियोगिता में भी शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ।

DSKSITI - Large

जिला मुख्यालय के एक निजी सभागार में शिवानी के इस सफलता पर कटारी गाँव और पंचायत के लोगो ने उनका जमकर स्वागत किया।

उन्हें फुल माला से लाद दिया। इस अवसर पर शिवानी के पति सुमित कुमार, कटारी के भावेश भरती, पूर्व मुखिया नवीन कुमार, निरंजन कुमार, अजित कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में जिले के गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस अवसर पर लोगो ने अपने भावुकतापूर्ण उद्गार व्यक्त किये। शिवानी की सफलता पर जिले के लोग आह्लादित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From