चिराग पासवान से मिले इमाम गजाली, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
चिराग पासवान से मिले इमाम गजाली, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी
शेखपुरा/नई दिल्ली
शेखपुरा जिला लोजपा के पूर्व प्रत्याशी एवं जिला अध्यक्ष इमाम गजाली दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान उनके द्वारा चिराग पासवान के समर्थन में संगठन के खड़े होने का भरोसा दिया गया साथी साथ जनता के बीच चिराग पासवान की पकड़ और मजबूती पर भी विचार विमर्श किया गया।
संगठन में फूट होने के बाद लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली चिराग पासवान के साथ मुखर होकर के खड़े रहे हैं । पोस्टर लगाने से लेकर पुतला दहन तक उनकी सक्रियता देखी है। जिसके बाद वे दिल्ली में जाकर चिराग पासवान से मुलाकात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के संबंध में जानकारी देते हुए इमाम गजाली ने बताया कि 5 जुलाई से बिहार में शुरू होने वाले आशीर्वाद यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि इस यात्रा में जनता का आशीर्वाद लिया जाएगा। इमाम गजाली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भरोसा दिया कि संगठन और आम जनता भी आपके साथ है। उन्होंने कहा कि गद्दारी करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करती है। इसी बीच इमाम गजाली के बच्ची के द्वारा लिखित एक पत्र भी चिराग पासवान को दिया गया।
वही लोजपा ने twitter पे राष्ट्रीय संगठन के द्वारा इस मुलाकात को लेकर पोस्ट किया है। वहीं चिराग पासवान ने खुद अपने फेसबुक पे मुलाकात की चर्चा की।
आज लोजपा के पूर्व विधायक प्रत्याशी, शेखपुरा एवं शेखपुरा के जिला अध्यक्ष श्री @imamghazali786 जी ने दिल्ली 12 जनपथ स्थित लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी के आवास पर उनसे मुलाकात की एवं शेखपुरा लोजपा परिवार की तरफ से पूर्ण समर्थन की बात कही। pic.twitter.com/SjTbKSHb2g
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) June 24, 2021
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!