• Friday, 01 November 2024
JOB NEWS CBSE: शिक्षक बनने का है सपना तो करिए तैयारी, आ गया CTET का नोटिफिकेशन, जानिए कब है एक्जाम

JOB NEWS CBSE: शिक्षक बनने का है सपना तो करिए तैयारी, आ गया CTET का नोटिफिकेशन, जानिए कब है एक्जाम

DSKSITI - Small

शिक्षक बनने का है सपना तो करिए तैयारी, आ गया CTET का नोटिफिकेशन, जानिए कब है एक्जाम

EXAM DESK
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्डCBSE के द्वारा CBT (सीबीटी), कंप्यूटर आधारित टेस्ट 2022 को लेकरCTET  की EXAM की सूचना जारी कर दी गई है । नोटिफिकेशन में यह बता दिया गया है कि यह परीक्षा दिसंबर महीने में होनी है। सीटेट की 16 वें संस्करण की परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी तो शिक्षक बनने वाले विद्यार्थियों को जो तैयारी में लगे हुए हैं और जमकर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
आवेदन करने की तिथि और आवेदन करने का लिंक अभी बाद में दिया जाएगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई के द्वारा एक नोटिफिकेशन 14 जुलाई को जारी किया गया है। जिसमें दिसंबर महीने में परीक्षा होने की बात कही गई। यही बताया गया है कि उम्मीदवार के प्रवेश पत्र पर सटीक तिथि की सूचना दी जाएगी। अभी केवल जानकारी दी गई । यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में होनी। विस्तृत सूचना जिसमें परीक्षा उसके सिलेबस भाषा मापदंड और किस जगह सेंटर रहेगा इसकी जानकारी  वेबसाइट पर दिए जाने की जानकारी दी गई है। बताया गया है कि सारी सूचनाओं को आवेदन करने से पहले बेहतर ढंग से पढ़ लिया जाना अनिवार्य है।
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शीघ्र ही जारी किया जाएगा। फिलहाल जो सूचना दी गई है उसके अनुसार सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए पेपर एक अथावा पेपर 2 के लिए ₹1000,  दोनों के लिए 1200 रुपए, एससी, एसटी, दिव्यांग के लिए पेपर 1 या पेपर 2 के लिए ₹500 दोनों पेपर के लिए ₹600 परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है।  बता दें कि डीएलएड और बीएड किए हुए विद्यार्थियों के लिए  एग्जाम का आयोजन किया जाता है। इसके बाद शिक्षक की पात्रता मिलती है और परीक्षा में आवेदन करने के योग्य माना जाता है।
DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From