• Friday, 01 November 2024
पराली में लगाई आग तो 40 बीघे में लगी गेहूं की फसल राख

पराली में लगाई आग तो 40 बीघे में लगी गेहूं की फसल राख

DSKSITI - Small

पराली में लगाई आग तो 40 बीघे में लगी गेहूं की फसल राख

चेवाड़ा

शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के उकसी गांव में आग लगाने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। 40 बीघे में लगी गेहूं की फसल के जलने से किसान को भारी नुकसान हुआ।

इस संबंध में मिली सूचना में बताया गया कि पड़ोस के बेलछी गांव में हार्वेस्टर से गेहूं की फसल की कटाई की गई थी। फसल के अवशेष पराली में आग लगा दिया गया । हालांकि कानूनी तौर पर आग लगाने पर कठोर जुर्माना लगाने का प्रावधान है बावजूद इसके किसान बाज नहीं आ रहे और पराली जला रहे हैं।

पराली में आग लगते ही तेज पछुआ हवा की वजह से आग फैल गई और बगल के गांव के खेतों में आग गेहूं की खड़ी फसल में लग गई इससे 40 बीघे में लगे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । जिन किसानों की फसल जली है उसमें राजेंद्र यादव, भोला साह, उमेश साह, बिरंचि यादव, मीना देवी, रिंकू देवी, राम लाल महतो, विजय महतो, बबलू साह, सुदामा महतो इत्यादि का नाम शामिल है। आग पर गांव वालों के सहयोग से काबू पाया गया। बाद में दमकल दस्ते को भी बुलाया गया और आग को पूरी तरह से काबू में किया गया। आग पूरी तरह से काबू नहीं होता तो और भयावह स्थिति हो सकती थी।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From