नीतीश कुमार कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री, बिहार के भवन निर्माण मंत्री ने बताया फार्मूला
नीतीश कुमार कैसे बनेंगे प्रधानमंत्री, बिहार के भवन निर्माण मंत्री ने बताया फार्मूला
न्यूज़डेस्क, पटना
बिहार के भवन निर्माण मंत्री ने मीडिया ब्रीफिंग में कई बातों को स्पष्ट रुप से रखा। प्रधानमंत्री के दावेदारी पर अपने स्पष्ट वक्तव्य में उन्होंने नीतीश कुमार की दावेदारी और कांग्रेसी की स्थिति को भी स्पष्ट किया। साथ ही यह भी कहा कि नीतीश कुमार कैसे प्रधानमंत्री बनेंगे। साथ ही साथ उन्होंने महात्मा गांधी के हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे पर भी अपने विचार रखे।
आज भी इस देश में महात्मा गांधी और बाबासाहेब के आदर्शों को मानने वाले लोग, गोडसे को मानने वालों से कहीं ज्यादा है।
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) March 5, 2023
माननीय मुख्यमंत्री जी ने विगत 17 वर्षों से बापू और बाबासाहेब के दिखाए रास्तों पर चलकर बिहार का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया है। अब जरूरत है कि बापू..#Bihar #JDU pic.twitter.com/m6ua25iUju
मीडिया ब्रीफिंग में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आज भी इस देश में महात्मा गांधी की को पूजने वालों की संख्या अधिक है गोडसे कि नहीं परंतु एक नया चलन भी देश में चला।
...और बाबासाहेब को मानने वाले लोग एकजुट होकर देश के हित में कार्य करें। pic.twitter.com/cV2CfQIwwt
— Dr. Ashok Choudhary (@AshokChoudhaary) March 5, 2023
कहा, हम लोगों ने जिन्हें राष्ट्रपिता का दर्जा दिया, जिनको हम बापू कहते हैं उनको भी मारने वाले लोगों को पूजने की परंपरा इस देश में चली है।
कहा कि देशभर में जाकर हम लोग अपने बातों को रखते हैं और यह कहते हैं कि 17 सालों में नीतीश कुमार ने कैसे महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का काम किया है।
2024 में प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के सवाल पर अशोक चौधरी ने स्पष्ट कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का फितूर है। विपक्ष में भी एक से एक इंटेलिजेंट लोग हैं। कोई भी प्रधानमंत्री हो सकता है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के पास क्या क्षमता थी जो नरेंद्र मोदी इतने बड़े प्रधानमंत्री बन गए।
नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि जिस दिन विपक्ष की एकता हो जाएगी उस दिन प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा हो जाएगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!