बर्फीले तूफान में सेना के जवान का वीडियो वायरल कितना है सच
बर्फीले तूफान में अधिक सेना के जवान का वीडियो वायरल कितना है सच
News Desk
बर्फीले तूफान में तैनात सेना के जवान और भारत की सुरक्षा पर सेना के जवान की मुस्तैदी की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग सलामी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जबरदस्त ढंग से वायरल होते देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो में लोग सेना के जवान को सलामी दे रहे हैं। सेना का जवान बर्फीले तूफान में अडिग है और तेज हवा और बर्फीले तूफान में हथियार के साथ बर्फ बारी के बीच सेना के जवान को सलामी देने के लिए बड़े-बड़े लोग भी सामने आ रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से लेकर आईएएस अधिकारी तक सेना के जवान को सलामी दे रहे हैं। सोशल मीडिया में ट्विटर पर जबरदस्त ट्रेंड करते हुए इस वीडियो को रीट्यूट और शेयर किया जा रहा है। फेसबुक और व्हाट्सएप पर भी इस वीडियो को शेयर कर लोग सेना के जवान को सलाम कर रहे हैं।
वायरल वीडियो का सच आया सामने
दरअसल यह वीडियो सबसे पहले रक्षा मंत्रालय के उधमपुर पी आर ओ के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया। यह सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी उधमपुर का अधिकृत ट्विटर हैंडल है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी के टि्वटर हैंडल से जब सेना के जवान के इस वीडियो को ट्विटर पर डाला गया तो देखते ही देखते इसे रीट्वीट करने और फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने में देर नहीं लगी। सेना के मुस्तैदी को लोग सलाम कर रहे हैं। पड़ताल में ट्विटर हैंडल अधिकृत रूप से रक्षा मंत्रालय के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी का है और उनके द्वारा ही सबसे पहले इस वीडियो को ट्विटर पर डाला गया।
No easy hope or lies
Shall bring us to our goal,
But iron sacrifice
Of body, will, and soul.
There is but one task for all
One life for each to give
Who stands if Freedom fall? pic.twitter.com/X3p3nxjxqE— PRO Udhampur, Ministry of Defence (@proudhampur) January 7, 2022
जय हिंद! 🇮🇳 pic.twitter.com/C5RrbII5EW
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 8, 2022
What comes to your mind when you see this video?
For me, SALUTE 🙏 pic.twitter.com/syvX0va3VP
— Jitin Yadav, IAS (@Jitin_IAS) January 9, 2022
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!