हाइटेक रथ रवाना। गाँव गाँव घूम बिहार सरकार की योजनाओं का होगा प्रचार
शेखपुरा।
निरंजन कुमार झा उप विकास आयुक्त, शेखपुरा के द्वारा आज समाहरणालय शेखपुरा के प्रांगण से जन जागरूकता रथ एवं सांस्कृतिक दल के कलाकारों को हरी झंडी देखाकर रवाना किये।
जन जागरूकता रथ जिले के सभी पंचायतों के चयनित तीन-तीन स्थलों पर सरकार के कल्याणकारी एवं जन उपयोगी योजनाओं को एल०ई०डी० टीवी, रंगीन टीवी, घ्वनि विस्तार यंत्र, जनरेटर, लाईट सहित जी०पी०एस० युक्त वाहन एवं सांस्कृतिक दल के कलाकारों के द्वारा गीत-संगीत एवं नाटक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।
सांस्कृतिक दल के कलाकार नाटक के माध्यम से दहेज प्रथा उन्मूलन, बाल-विवाह एवं मध्य निषेध अभियान को व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जिले के नागरिकों के लिए नई योजनएॅं/कार्यक्रम/परियोजनाएॅ शुरू की गयी है। इसके अलावें पुरानी योजनाओं के स्वरूप के संबंध में नया दिशा निर्देश निर्गत किये गये है। सभी लक्षित वर्ग तक योजनाओं, कार्यक्रमों, परियाजनाओं एवं नीतियों की जानकारी सूचना जन-सम्पर्क विभाग, के द्वारा पहुँचायीं जा रही है।
नीतियों एवं योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ का उपयोग अत्यंत ही प्रभावकारी है। यह कार्यक्रम पंचायतों के अलावें नगर परिषद् शेखपुरा एवं बरबीघा के सभी वाडों में आयोजित किये जायेंगे। प्रचार वाहन के द्वारा प्रतिदिन पंचायतों में चिहिंत तीन स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
आज गवय पंचायत में लोदीपुर, मनियौड़ी एवं सरमैदान के सामुदायिक भवन के पास यह आकर्षक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के बारे में बताया गया कि लड़कियों के जन्म लेने से स्नातक करने तक 54 हजार 01 सौ रूपये राज्य सरकार के द्वारा प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन निकट के ऑगनवाड़ी केंद्रों में दिया जा सकता है।
इस योजना के तहत इन्टर पास करने वाले अविवाहित लड़कियों को 10 हजार एवं स्नातक पास करने वाले 25 हजार रूपये की राशि उसके खाता में प्रदान की जाती है।
कल यह कार्यक्रम मेंहुस पंचायत के मध्य विद्यालय दक्षिण टोला पूर्व मुखिया जी के घर के पास एवं मेंहुस महाविद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
आज समाहरणालय के प्रांगण में प्रमोद कुमार गोपनीय प्रभारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, शशिकांत आर्य, वरीय कोषागार पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखपुरा, सदर अस्पताल के डॉक्टर, आलोक कुमार स्टेनों के साथ-साथ कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें। प्रांगण परिसर में कलाकारों के द्वारा बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन पर कार्यक्रम पेश किये गये।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!