• Friday, 01 November 2024
तेज रफ्तार बाइक ने खेली युवकों की मौत की होली

तेज रफ्तार बाइक ने खेली युवकों की मौत की होली

DSKSITI - Small

तेज रफ्तार बाइक ने खेली युवकों की मौत की होली

शेखपुरा

तीसरे युवक की नहीं हुई मौत सोशल मीडिया में उड़ी अफवाह

सड़क हादसे में घायल हुसैनाबाद निवासी सोनू कुमार की मौत पावापुरी में इलाज के दौरान नहीं हुई । सोशल मीडिया पर इस संबंध में रात से ही गलत खबर प्रसारित कर दी गई। जिसकी वजह से न्यूज़ पोर्टल में भी इस खबर को स्थान दे दिया गया। सोनू कुमार की मौत की खबर प्रसारित किए जाने को लेकर हमें खेद है।

होली के दिन हादसों में कई जगह मौत की घटनाएं हुई। कहीं करंट लगने से मौत का मामला आया तो कहीं पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई । वहीं रफ्तार के कहर ने भी होली के दिन अपना जलवा दिखाया तेज रफ्तार बाइक में मौत की होली खेली और इससे दो युवाओं की जान चली गई। दो युवक घटना के दिन शनिवार को ही मौके पर मृत हो गए।

जबकि एक घायल युवक इलाज के बाद घर लौट गया।

पावापुरी में इलाज के बाद घर लौटा सोनू कुमार

यह मामला शेखपुरा नगर परिषद के हुसैनाबाद रोड में पानी टंकी के पास का है।

दो बाइक पर तीन तीन युवक सवार थे। आमने-सामने दोनों बाइक की टक्कर हुई रफ्तार का ऐसा कहा कि दो बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। तीसरा बाइक सवार घायल हुसैनाबाद निवासी सोनू कुमार पावापुरी रेफर किया गया ।

DSKSITI - Large

इस हादसे के बाद मौके पर मृत पाए गए दो युवकों में शेखपुरा नगर परिषद के खाडपर निवासी नितीश राणा और हुसैनाबाद निवासी पिंटू कुमार चिन्हित किए गए। हादसे के बाद हुसैनाबाद गांव में मौत का मातम है। होली की खुशी मातम में बदल गया। शेखपुरा नगर के खाडपर भी होली की खुशी मातम में तब्दील हो गया और मोहल्ले के लोग शोक में डूब गए। इस हादसे की सूचना मिलने के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता जीतेंद्र नाथ अस्पताल पहुंचे और अपनी संवेदना व्यक्त की। पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। इस रफ्तार के कहर में होली की खुशी को मौत के मातम में बदल दिया।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From