• Friday, 01 November 2024
HEALTH News: हाइपर थाइरोइड से है लगातार परेशान तो होमियोपैथ से ऐसे पाए आराम

HEALTH News: हाइपर थाइरोइड से है लगातार परेशान तो होमियोपैथ से ऐसे पाए आराम

DSKSITI - Small

HEALTH News: हाइपर थाइरोइड से है लगातार परेशान तो होमियोपैथ से ऐसे पाए आराम

Amit Priyadarshi

बोलिज्म को नियंत्रित करता है । अगर इस हार्मोन की कमी हो जाती है तब हमारा मेटाबोलिज्म कमजोर/मंद/स्लो हो जाता है । थाइरोइड ग्लैड विकास के लिए बहुत जरूरी होता है । यह हमारे शरीर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
अगर आप महिला है तब यह आपके गर्भ में पल रहे शिशु के विकास के लिए भी बहुत जरूरी होता है ।
हाइपो थयरोडिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमे हमारा थाइरोइड ग्रंथि कम काम करने लगती है। T3 T4 से कम हार्मोन का उत्पादन होता करता है। यहाँ समझने वाली बात यह है कि , ज्योही T3 , T4 कम हार्मोन बनाता है , हमारा शरीर (दिमाग ) शरीर में आकस्मिक रूप से इस हार्मोन के स्तर को अत्यधिक बढ़ा देता है । इसी को हाइपो थयरोडिज्म कहा जाता है ।
प्रमुख लक्षण
हमेशा थकान बना रहना , हाथ-पैर में दर्द बना रहता है। पिंडलियों में दर्द बना रहता है । कब्जियत का रहना एवं तेजी से अचानक वजन बढ़ना और शरीर का अनियंत्रित तरीके से थुलथुला हो जाना इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल है। अगर कोई महिला है और वह गर्भ से है , तो बच्चे के मानसिक व शारीरिक विकास पर नकारात्मक या बुरा असर हो सकता है।
अगर आप महिला है या पुरुष है , लगातार बढ़े हुए थयरोडिज्म से परेशान है। कभी 25mg ,कभी 50mg , कभी 75mg की दवाई लगातार चल रही है , जब तक दवाई लेते है आराम रहता है , पुनः समस्या शुरू हो जाती है , ऐसे तमाम लोग कुछ अच्छी होमियोपैथी दवाई ले सकते है । धीरे धीरे आपका TSH लेवल भी सामान्य हो जाएगा और इससे संबंधित लक्षणों में भी मुक्ति मिल जाएगी ।

प्रमुख दवाई
1.Tuberculinum 1M- यह दवाई सबसे पहले दिन खानी है। फिर 24 घंटे तक कोई अन्य होमियोपैथी दवाई नही लेनी है । यह सप्ताह में सिर्फ एक बार लेना है ।
2.Thyrodinum 3x – यह छोटी-छोटी गोलियां है । 4-4 गोली दिन में 3 से 4 बार चूसना है ।
3.एक कॉम्बिनेशन है , इसका भी उपयोग करें

Thuja 200 + Calceria Carb 200 + Thyrodinum 200 इन तीनो दवाओं की पैक फ़ाइल ले आए , फिर तीनो को एक बोतल में समान मात्रा में मिलाकर रख ले । इससे 2-2 बूंद दिन में 3 से 4 बार सीधे जीभ पर ले।
सभी दवाई 3 माह तक लगातार सेवन करे फिर अपनी थाइरोइड की जांच करा कर देख ले। जरूरत अनुसार सभी दवाई को 4 से 6 माह तक लगातार लिया जाना चाहिए। इससे TSH लेवल सामान्य होगा और थयरोडिज्म के सारे लक्षण भी धीरे धीरे ठीक हो जाएगे।
विशेष नोट- इस आलेख के साथ एक मरिज की रिपोर्ट संलग्न है। आने वाले दिनों में इससे संबंधित (स्वास्थ में सुधार हुआ या नही ) अपडेट भी साझा किया जाएगा ।
जरूरी परहेज
आयोडीन नमक , रिफाइन तेल , सोयाबीन तेल , बंदा गोभी ,फूल गोभी , किसी भी तरह के sea फ़ूड , सोयाबीन से बने सारे उत्पाद।
भोजन में शामिल करें
ख़जूर, काजू व बादाम गिरी , शुद्ध गाय का देशी घी ।
★योग जो इसमे लाभ देता है ।
1.भ्रामरी आसान
2.उज्जइये प्राणायाम से
DSKSITI - Large

आधा घंटा (15-15min दोनों ) हर रोज करें ।
★30 दिन तक लगातार यह हलवा खाए
1.एक कप गेंहू का आटा लीजिए ।
2.इसमे एक कप दूध मिला दीजिए
3.इसको तब तक कड़ाही में भुजीए जब तक यह गाढ़ा पेस्ट जैसा न हो जाए ।
4.फिर इसमे 10 छोटे चम्मच घी का मिला कर इसको अच्छे से भुजं लीजिए ।।
इसमे चीनी नही देना है । इसको दिन भर में थोड़ा थोड़ा करके खा लेना है आपको । यह कम से कम 30 दिनों तक करना चाहिए ।
खान-पान , परहेज , योग , जरूरी दवाई जो बताई गई है , आप सब एक साथ करें आपको 100 फीसदी लाभ होगा । न सिर्फ थाइरोइड खत्म हो जाएगा बल्कि आप वाकई स्वस्थ व तरोताजा महसूस करेगे ।
Amit Priyadarshi
MBA BBM
DNHE
(Diploma in Nutrition & Health Education)
8789547227, 9572471779

लेखक शेखपुरा के शेखोपुरसराय के ओनामा गांव निवासी है। आलेख लेखक के Facebook से साभार

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From