• Friday, 01 November 2024
कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नियमित हो हेल्थ चेकअप, लापरवाही ठीक नहीं-डीएम

कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नियमित हो हेल्थ चेकअप, लापरवाही ठीक नहीं-डीएम

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

योगेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी, शेखपुरा के अध्यक्षता में आज श्रीकृष्ण सभागार में बिहार शिक्षा परियोजना के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई। जिसमें सतीश कुमार डी॰पी॰ओ॰ ने बताया कि 150 बालिकाओं के विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्र का संचालन स्वयंसेवी संस्था महिला शिक्षण केंद्र मरिया आश्रम से कराया गया। जिसपर 22 लाख रूपये का व्यय हुआ।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि व्यय किये गये राशि की संचिका कल उपलब्ध करायें। डी॰पी॰ओ॰ सतीश कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में जिला में कुल 09 विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के संचालन की स्वीकृति भारत सरकार से प्राप्त है। जिला में 11-14 आयु वर्ग के कुल 455 बच्चे विद्यालय से बाहर है। इसमें से 200 बच्चों का नामांकन निकट के स्कूल में कराया गया है।

डी॰पी॰ओ॰ ने बताया कि कस्तुरबा बालिका विद्यालय में 44 विभिन्न रिक्त पदों के लिए नियोजन कराना है, जिसके लिए 244 आवेदन प्राप्त हुये है। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्ष विधि से एक माह के अंदर नियोजन कराना सुनिश्चित करें। जिला के 06 कस्तुरबा गाॅधी बालिका विद्यालय में अध्ययनरत सभी बालिकाओं का स्वास्थ्य जाॅच नियमित किया जाना है लेकिन पिछले कई माह से स्वास्थ्य जाॅच नहीं किया गया है जिसकों जिला पदाधिकारी बहुत गम्भीरता से लिया गया है। बैठक में सिविल सर्जन या उनके कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थें। उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया है।


जिले में संचालित कस्तुरबा बालिका विद्यालय का संचालन स्वयंसेवी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। जिसके अवधि विस्तार की चर्चा डी॰पी॰ओ॰ द्वारा की गयी, जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि केवल खाना पूर्ति नहीं करें विभागीय निदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करें। कार्यकारणी समिति के सदस्य अंजेश कुमार ने कहा कि कस्तुरबा गाॅधी बालिका विद्यालय में बेड की स्थिति बहुत खराब है। जिससे बालिकाओं को काफी परेशानी होती है। इस मद में प्रति स्कूल 75 हजार रूपये का आवंटन प्राप्त है। समिति के सदस्य ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि माननीय सांसद और माननीय विधायक से इसके लिए राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विभाग के आदेश के आलोक में प्रति 03 माह पर बैठक अवश्य करायें।

वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए बिहार शिक्षा परियोजना को 4774.22 लाख रूपये का आवंटन प्राप्त है। इसके अलावे पोशाक के लिए 733 लाख एवं टेस्ट बुक के लिए 410.72 लाख रूपये का आवंटन राशि प्राप्त हुए है। जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग के निदेश के आलोक में पारदर्शिता के साथ शिक्षा के बेहतर परिणाम के लिए राशि व्यय करना सुनिश्चित करें।

डाईट के प्रचार्य को उपयोगी शिक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षण देने का निदेश दिया, गया। प्राचार्य ने बताया कि डाईट में 08 व्याख्यात कार्यरत है। जिसके द्वारा 05 कोर्स का संचालन किया जा रहा है। विश्व बैंक के माध्यम से एक बालिका एवं एक बालक का हाॅस्टल का निर्माण कराया गया है जिसका हैंड आॅवर होना बाकी है। जिलाधिकारी ने कहा कि कस्तुरबा गाॅधी बालिका विद्यालय में सोलर पलेट लगाने के लिए ब्रेडा से सम्पर्क करें विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों का समायोजन करने का निदेश जिलाधिकारी ने डी॰पी॰ओ॰ को दिया।

DSKSITI - Large

आज की बैठक में प्रमोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी मिथिलेश कुमार डी॰पी॰ओ॰ सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला सूचना पदाधिकारी के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From