प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं के लिए जाँच शिविर
बरबीघा।
मंगलवार को स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं का खून सहित सभी प्रकार का जांच के लिए कैंप लगाया गया। विदित हो कि इस अभियान के तहत महीने के प्रत्येक 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं का खून जांच, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन एवं अल्ट्रासाउंड करवा कर महिलाओं का वजन लिया जाता है।
उसके बाद रिपोर्ट के अनुसार उन महिलाओं को आयरन, कैल्शियम, फोलिक एसिड तथा अन्य दवाएं निशुल्क उपलब्ध कराना होता है।
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी डॉ आत्मानंद ने बताया कि महीने की 9 तारीख को होने वाली इस कैंप में जांच का उद्देश्य होता है कि यदि कोई भी महिलाओं के साथ कोई भी जोखिम भरी स्थिति की संभावना हो तो उससे बचाने के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके।
गांव से गर्भवती महिलाओं की पहचान कर आशा कार्यकर्ता एवं ए एन एम को जिम्मेवारी के साथ उनको समय के साथ समझाकर अस्पताल लाना है।
इस अभियान के बारे में पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आत्मानंद, मुंगेर से आए
क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रुप नारायण शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों में जागरूकता आनी चाहिए और लोग जागरुक होकर इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें क्योंकि प्रधानमंत्री के द्वारा चलाया जा रहा अभियान अपने आप में बेहतरीन अभियान है। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधक राजन कुमार, परिवार नियोजन प्रबंधक सुशील कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!