नौकरी लगाने के नाम पर पैसा ठगने वाले को घेरा, हंगामा
शेखपुरा
शेखपुरा जिला समाहरणालय में सोमवार की दोपहर नौकरी के नाम पर 6 लाख की ठगी करने वाले युवक को पीड़ित लोगों के द्वारा घेर लिया गया और जमकर हंगामा हुआ। देर तक चले इस हंगामे में कई लोगों के द्वारा बीच बचाव भी किया गया।
मामले में मौके पर मौजूद चांदी गांव निवासी रामप्रवेश कुमार ने बताया कि पुरनकामा निवासी शत्रुघ्न प्रसाद अपने एक अन्य साथी के साथ चांदनी चौक पर रहता था और नौकरी ग्रुप डी में नौकरी लगाने के लिए 6 लाख उससे ले लिया और नौकरी भी नहीं लगाया।
इसी बीच वह चांदनी चौक से छुपकर सतबिगहि मोहल्ला में रहने लगा। बाद पैसे मांगने पर आनाकानी करने लगा। इसी बीच आज कलेक्ट्रेट में इसके घूमने की सूचना मिली तो इसे पकड़ लिया गया। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव करने की वजह से मामला थाना नहीं पहुंचा है। पैसे ठगने वाले युवक के द्वारा एक स्टाम्प पेपर खरीद कर उस पर लिखित रूप से आश्वासन दिया गया है कि आपका पैसा लौटा दिया जाएगा। जिसके बाद मामले को शांत कराने में सभी स्थानीय लोग जुटे हुए हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!