हैंडबॉल के चैम्पियन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
बरबीघा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बरबीघा इकाई ने इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने तथा बेहतरीन प्रदर्शन के लिए शेखपुरा की टीम आज प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में सम्मानित किया।
नगर इकाई के महासचिव मुकेश कुमार झा ने बताया कि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित प्रथम इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल बालक अंडर 15 हैंडबॉल प्रतियोगिता जो 25 से 29 मई तक तेलंगाना हैंडबॉल संघ की देखरेख में डुंडीगल हैदराबाद में आयोजित हुई।
प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उसने जयपुर ,मुंबई जैसी टीमों को भी हराया। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रखा आगे की उनकी हौसला अफजाई के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई में उन खिलाड़ियों को सम्मानित किया। खिलाड़ियों को अगुवाई करते हुए स्टेट रेफरी सह छात्र संघ के कोषाध्यक्ष विकास कुमार ने बस स्टैंड तक ससम्मान प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा तक लाया।
उसके बाद सभी अतिथियों के द्वारा राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर डॉ श्रीकृष्ण सिंह और लाला बाबू की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया । उसके बाद अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर परमुख्य अतिथि माननीय रेशमा भारती भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष (पूर्व जिला परिषद) और हैंडबॉल के सचिव आचार्य गोपाल जी, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महासचिव रोहित कुमार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यकारिणी (वर्तमान में),एसकेआर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष सोनू कुमार, महासचिव मुकेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष विकास कुमार, काउंसिल मेंबर अकाश कुमार हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव यशपाल, कोषाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, वरीय खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने कहा यदि पूरी निष्ठा और लगन से किसी कार्य के लिए प्रयास किया जाए तो पूरी कायनात हमें सफल बनाने में लग जाती है
शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस पहली इंटर डिस्ट्रिक्ट नेशनल बालक अंडर 15 हैंडबॉल प्रतियोगिता में बिहार से 11 जिले की टीम बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा की देखरेख में पहली बार भाग लेगी।
टीम मैनेजर सूरज कुमार एवं टीम कोच बबलू कुमार को तथा टीम के कैप्टन सत्यम कुमार को बनाया गया है। टीम में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं राजराजेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा से सत्यम कुमार , सत्येंद्र कुमार, रजनीश कुमार ,सौरभ कुमार ,नवीन कुमार, रंजन कुमार तथा सूरज कुमार है डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल से रिशु राज संत मैरिज इंग्लिश स्कूल बरबीघा से ऋतिक रौशन , जी एन एस पब्लिक स्कूल बरबीघा से आयुष कुमार तथा पियूष कुमार , प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा से रोहित कुमार है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!