आरोप: बरबीघा विधानसभा में 10 हजार में बिक रहा सरकारी चापाकल
बरबीघा
बरबीघा विधानसभा में सरकारी चापाकल में मोटी रकम उगाही करने का आरोप लगाया है। यह आरोप जदयू के वरिष्ठ नेता साकेत कुमार के द्वारा लगाया गया है। उन्होंने बताया कि बरबीघा विधानसभा के विभिन्न गांव में सरकारी चापाकल लगाया जा रहा है जिसमें ₹6000 से लेकर ₹10000 तक की वसूली हो रही है। इसको लेकर सोशल मीडिया पे बहस हो रही है। हालांकि यह आरोप किसपर लगाया गया है इसपर वे खुलकर कुछ नहीं कहा है। इशारों इशारों के आरोप लगाने का खेल चल रहा है। कई लोगों ने इसका विरोध किया है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2583812965264456&id=100009073335903
उधर शेखपुरा प्रखंड के गवय गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार के द्वारा भी इस आरोप की पुष्टि करते हुए बताया गया कि उनसे भी चापाकल लगाने के नाम पर पैसे की मांग की गई थी। उधर इस संबंध में विभाग के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि कहीं भी पैसे लेने की बात नहीं है। इस तरह की कोई बात कहीं नहीं है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2583812965264456&id=100009073335903
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!