• Friday, 01 November 2024
सहकारी धान खरीद में घोटाला को लेकर जांच का आदेश, मचा हड़कंप

सहकारी धान खरीद में घोटाला को लेकर जांच का आदेश, मचा हड़कंप

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खां जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, शेखपुरा में प्रकाशित खबर जिले में धान खरीद में नहीं दिखा सुखाड़ का असर को गंभीरता से लिए है। धान अधिप्राप्ति के कार्यों पर सघन निगरानी एवं पर्यवेक्षण के लिए पूर्व में एक जाँच टीम का गठन किया गया है जिसमें भूमि सुधार उपसमाहत्र्ता एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी, शेखपुरा को भौतिक सत्यापन हेतु आदेश दिया गया था। इस टीम के नोडल पदाधिकारी, अपर समाहत्र्ता नामित किये गये थे।


शेखपुरा जिला के सभी छः प्रखंड सुखाड़ प्रभावित क्षेत्र घोषित है। धान अधिप्राप्ति की वस्तु स्थिति एवं सघन जाँच के लिए आज उप विकास आयुक्त, शेखपुरा के अध्यक्षता में एक जाँच दल गठित किया गया है-जिसमें लालबच्चन राम, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रमोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी, शशिकान्त आर्य, वरीय कोषागार पदाधिकारी एवं संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।


जाँच दल के सदस्यों को जिला अधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि जिला को सुखाड़ घोषित होने के परिप्रेक्ष्य में धान अधिप्राप्ति की वस्तु स्थिति किसानवार/गाॅववार/पंचायतवार एवं अंचलवार की जाँच करते हुए 15 दिनों के अंदर स्पष्ट जाँच प्रतिवेदन अपने मन्तव्य के साथ उपस्थापित करेंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि जाँच दल को मांग के अनुरूप सभी वांछित कागजात ससमय उपलब करायेगे एवं अपेक्षित सहयोग करेंगे। जाँच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी व्यक्तियों पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी। जाँच दल को ससमय आवश्यक कागजात एवं अपेक्षित सहयोग नहीं करने पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

gov

Comment / Reply From