• Friday, 01 November 2024
GOOD NEWS: दिव्यांग बच्चों में भी गजब की प्रतिभा, प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार 

GOOD NEWS: दिव्यांग बच्चों में भी गजब की प्रतिभा, प्रतियोगिता में जीते पुरस्कार 

DSKSITI - Small
शेखपुरा
शेखपुरा जिला में शनिवार को ऑटिज्म दिवस पर जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इसका आयोजन बुनियाद केंद्र शेखपुरा में किया गया। ऑटिज्म दिवस पर जागरूकता को लेकर कराए गए इस चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया और पुरस्कार जीते। पुरस्कार जीतने वाले बच्चे अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पटना जाएंगे।
यहां 9 अप्रैल को प्रतियोगिता का आयोजन अधिवेशन भवन होगा। इसमें समाज कल्याण मंत्री के द्वारा विजेता को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में चित्रकला में प्रथम पुरस्कार इंदाय मोहल्ला निवासी संतोष कुमार के पुत्र आलोक कुमार ने जीता। जबकि द्वितीय पुरस्कार गवय गांव के राजेश कुमार की पुत्री मौसमी कुमारी ने जीती। तृतीय पुरस्कार गवय गांव के सदानंद कुमार के पुत्री स्मृति कुमारी ने हासिल किया।

निबंध प्रतियोगिता जीती

DSKSITI - Large

इसी तरह से निबंध प्रतियोगिता में बरबीघा निवासी केदार प्रसाद की पुत्री दीपा कुमारी ने बाजी मारी और प्रथम पुरस्कार जीत लिया। जबकि शेखपुरा के लालबाग निवासी अनिल कुमार के पुत्र ऋषभ ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया। राम रायपुर के सरन रविदास के पुत्र संतोष कुमार ने निबंध प्रतियोगिता में तृतीय पुरस्कार हासिल किया। जबकि सामान्य वर्ग के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में  अंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा मुस्कान कुमारी ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। जबकि इसी विद्यालय की प्रियंका कुमारी ने द्वितीय पुरस्कार हासिल किया और श्वेता कुमारी ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। इस आशय की जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।
new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From