Good news: पढ़िए कैसे एक इंजीनियर ने नया स्टार्टअप चिकन वाला से लिखी सफलता की कहानी
Good news: पढ़िए कैसे एक इंजीनियर ने नया स्टार्टअप चिकन वाला से लिखी सफलता की कहानी
न्यूज डेस्क, पटना/ शेखपुरा
नई पीढ़ी के युवाओं को नए-नए स्टार्टअप शुरू करने को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार प्रोत्साहित करती रही है। इसी तरह के स्टार्टअप के भरोसे कई युवाओं ने अपनी नई कहानी लिखी है । जिसमें सफलता की ऊंचाइयों तक युवा पहुंच रहे हैं। ऐसे ही एक युवा हैं शेखपुरा जिले के लोहान गांव निवासी ओमकार कुमार ।
ओमकार कुमार ने चिकन वाला नाम से एक नया स्टार्टअप शुरू किया और एक नई कहानी लिख दी। इस नए स्टार्टअप के तहत ओंकार ने लोगों को शुद्ध चिकन और मीट उपलब्ध कराने का स्टार्टअप शुरू किया। साथ ही साथ साथ ही साथ मछली, मुर्गी, बकरी पालन कर रहे किसानों को एक नई दिशा दी और उनको भी रोजगार का अवसर दिया।
गांव से उठकर लिखी सफलता की कहानी
ओंकार बताते हैं कि वह शेखपुरा जिले के लोहान गांव निवासी हैं। मध्य विद्यालय तक की पढ़ाई गांव से करने के बाद सीबीएससी से पटना में उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की और फिर कोलकाता से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया। वहां से एक निजी कंपनी में नौकरी लगी। परिवार के लोगों सरकारी परीक्षा की तैयारी करने का दबाव दिया गया। जिसके बाद उन्होंने यह सब छोड़ कर के स्टार्टअप चिकन वाला शुरू कर दिया जिसके माध्यम से आज सफलता की कहानी लिखी गई।
बिहार सरकार के मंत्री ने चेक देकर किया सम्मानित
मंगलवार को पटना के ज्ञान भवन में 10वीं बिहार उधमिता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें यूएस के सलाहकार विश्व बैंक और जर्मनी के विशेषज्ञ उपस्थित हुए और लोगों को नए-नए स्टार्टअप के बारे में प्रेरित किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और राजस्व मंत्री आलोक मेहता भी उपस्थित हुए। इस समारोह में ओमकार को 25 लाख रुपए का चेक देकर युवा उद्यमी को प्रेरित किया गया और सराहना की गई।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!