GOOD NEWS: आइसोलेशन केंद्र में भर्ती मरीजों का डॉक्टरों ने किया चेकअप, अब तक 343 हुए ठीक
शेखपुरा
शेखपुरा में आइसोलेशन केंद्र में भर्ती मरीजों का चेकअप डॉक्टरों के द्वारा किया गया। शनिवार को यह चेकअप अभियान चलाया गया । मरीजों का ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन का स्तर इत्यादि जांच किया गया। साथ ही साथ मरीजों से अन्य तरह की परेशानी के बारे में भी जानकारी ले गई। जखराज स्थान के आइसोलेशन केंद्र पर अभियान चलाया गया। जिले में अब तक 343 लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इसकी जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब 534 लोग संक्रमित हैं। बाकी लोग ठीक हो चुके हैं। 45 लोगों का आइसोलेशन केंद्र पर इलाज चल रहा है।
दिनांक 24 अप्रैल 2021 ,
अब तक जिले में नंबर ऑफ सैंपल टेस्टडेट 21763
कुल पॉजिटिव केस 881
कुल एक्टिव केस 534
पेशेंट इन आइसोलेशन 45
पेशेंट इन होम आइसोलेशन 489
नंबर ऑफ death 04
अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या 344 नंबर ऑफ एक्टिव कंटेनमेंट जोन 16
नंबर ऑफ माइक्रो कंटेनमेंट जोन 72
जिला में 881 कुल संक्रमित मरीजों में से 343 से अधिक स्वस्थ हो गए हैं। अब जिला में केवल 534 संक्रमित मरीज हैं ,जिन्हें होम आइसोलेशन एवं जखराजस्थान में आइसोलेटेड कर बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सावधानी ,सतर्क सजक ,एवं सरकार के गाइडलाइन का अनुपालन करना अनिवार्य है।
—
विभिन्न प्रखंडों में सैंपल जांच :–
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरियरी 1924
- रेफरल हॉस्पिटल बरबीघा 5614
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा 1037
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाट कुसुंबा 962
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय 1222
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा 3797 ,
- सदर हॉस्पिटल शेखपुरा 7207
—
अभी सक्रिय मरीजों की संख्या प्रखंड :–
- अरी अरी 56
- बरबीघा 93
- चेवाड़ा 44
- घाट कुसुंबा 12,
- शेखोपुर सराय 99
- शेखपुरा प्रखंड एवं सदर हॉस्पिटल शेखपुरा में सक्रिय मरीजों की संख्या 230
- जिले में कुल 534 है।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर वांछित लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है प्रथम डोज लेने वाले की संख्या
- हेल्थ वर्कर 3411
- फ्रंटलाइन वर्कर 1603
- सिटीजन 33433
- जिला स्तर पर कुल संख्या 38447
- द्वितीय डोज लेने वालों की संख्या
- हेल्थ वर्कर 2498,
- फ्रंटलाइन वर्कर 1065,
- citizen 2712,
- जिला स्तर पर कु 6275 है।
- 23 अप्रैल को टीकाकरण 420
24 अप्रैल 21 को प्रखंडों में टीकाकरण का डोज अरियरी 650 बरबीघा, 600 चेवाड़ा 690 ,शेखोपुर सराय 420 , घाट कुसुंबा 330 ,पीएचसी शेखपुरा 460 ,सदर हॉस्पिटल 370 सदर हॉस्पिटल शेखपुरा स्टोर 1130 जिले में कुल 4650 वैक्सीन स्टोर है
सोर्स–सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय,
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!