Good News: R Lal College में 40 साल बाद यह हुआ है तो विद्यार्थियों में खुशी
Good News: R Lal College में 40 साल बाद यह हुआ है तो विद्यार्थियों में खुशी
बरबीघा, शेखपुरा
जिले के बरबीघा नगर के नसीबचक के पास आर लाल कॉलेज में 40 साल के बाद एक उपलब्धि हुई है तो विद्यार्थियों में खुशी है। यह कॉलेज नालंदा जिले के सारे थाना के अलीनगर में संचालित है। इस कॉलेज में 40 साल के बाद स्नातक में कला और वाणिज्य के लिए संबंधन प्राप्त हुआ है। इससे विद्यार्थियों में भारी खुशी देखी जा रही है। स्थाई संबंधन मिलने से यह खुशी है । पहले प्रत्येक साल के लिए परेशानी उठानी पड़ती थी।
जदयू विधायक के पहल से स्थाई संबंधन का मिला लाभ
दरअसल यह पूरा स्थाई संबंधन का मामला जदयू के अस्थावां विधायक जितेंद्र कुमार के पहल से हुआ है। वह कॉलेज के सेक्रेटरी पद पर भी हैं । कॉलेज के सचिव होते हुए उनके द्वारा स्थाई संबंधन को लेकर प्रयास किया गया। इसी प्रयास के परिणाम सामने आए और कॉलेज को वाणिज्य और कला संकाय में विद्यार्थियों के नामांकन को लेकर स्थाई संबंधन का पत्र प्राप्त हो गया।
सरकार के उप सचिव अरशद फिरोज के द्वारा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजे पत्र में संबंधन की जानकारी दी गई है और बताया गया है कि कला और वाणिज्य में कॉलेज को स्थाई संबंधन दिया गया है। जैसा कि आप पत्र में पढ़ सकते हैं। कला विषय में कई विषयों को शामिल किया गया है जिसमें खासतौर पर संगीत, एशियाई अध्ययन, प्राचीन इतिहास, मनोविज्ञान, ग्रामीण अर्थशास्त्र जैसे विषय भी हैं। जिसका लाभ विद्यार्थी उठा सकते हैं । वहीं वाणिज्य विषय का संबंधन प्राप्त हुआ है। पत्र में कहा गया है कि 2022- 2023 से स्थाई संबंधन दिया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अजीत कुमार मुन्ना ने खुशी जाहिर की और बताया कि कॉलेज में यह 40 साल से लटका हुआ मामला था स्थानीय विधायक और सचिव के साल से यह सब संभव हो सका है इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा अब इधर उधर उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!