• Friday, 01 November 2024
गांव में घूम रही है टीम तो ढूंढे नहीं मिल रहा विकास…

गांव में घूम रही है टीम तो ढूंढे नहीं मिल रहा विकास…

DSKSITI - Small

चेवाड़ा

सीपीआई के चेवाड़ा प्रखंड के केमरा बेलखूण्डी, रजौरा, गडुआ गांव में पदयात्रा टीम पहुंची । गांव के आम जनमानस गरीब किसान मजदूर छात्र नौजवान और महादलित टोले का भी निरीक्षण किया गया ।

साथ ही साथ सीपीआई के नेताओं ने गली टोले और खेतों में किसान मजदूरों का चौपाल लगाया। चौपाल में पाया गया कि खेतों में रोपनी का कार्य दो परसेंट भी नहीं हुआ सभी लोग भीषण अकाल से काफी भयभीत हैं।

बेलखंडी के मशहूर किसान कैलाश महतो, कैमरा के रामाश्रय प्रसाद सिंह, विष्णु देव सिंह, तनिक सिंह ने कहा कि पिछले 2 साल से मारा झेल रहे हैं ।

सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से आज तक कोई सहयोग नहीं मिला है। किसान त्राहिमाम है। यहां तक की पीने का पानी का भी घनघोर संकट उत्पन्न हो गया है । सरकार के कोई नुमाइंदे इसकी पहल नहीं कर रहे हैं।

सीपीआई के पद यात्रा टीम को देखकर किसानों को काफी आशा
जगी है । लोगों का मानना है कि इस जिले के अंदर सीपीआई के अलावे कोई भी सुधि लेने वाला नहीं है। इन तमाम गांव के अंदर बिहार सरकार के सात निश्चय योजना जनकल्याणकारी योजनाएं का एक भी कार्य नहीं किया गया।

स्वच्छता अभियान भी कागज पर हो गया है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उक्त योजनाओं में लूटपाट को बंद करने के लिए विकास की योजना किसान मजदूरों तक पहुंचे इसके लिए अकाल क्षेत्र घोषित कराने के लिए, राशन किरासन में हो रहे लूट को बंद करने समेत कई प्रमुख मांगों को लेकर 6 सितंबर को चेवारा प्रखंड कार्यालय पर विशाल धरना करेगी।
DSKSITI - Large

पदयात्रा में सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, सहायक सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, खेत मजदूर यूनियन के जिला के नेता कैलाश दास, पार्टी के जिला के नेता चंद्र भूषण प्रसाद, चेवारा अंचल मंत्री गुलेश्वर यादव समेत कई लोग शामिल हुए।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

gh

Comment / Reply From