आम चुनाव: बैंड, बाजा, बारात के लिए भी लेनी होगी अनुमति, आधी रात को सड़क पर निकले अधिकारी, अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च
आम चुनाव: बैंड, बाजा, बारात के लिए भी लेनी होगी अनुमति, आधी रात को सड़क पर निकले अधिकारी, अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च
शेखपुरा
चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू करने को लेकर आधी रात को अधिकारी सड़क पर निकलने लगे हैं । शनिवार को नए अनुमंडल पदाधिकारी राहुल सिन्हा भी आधी रात को सड़कों पर निकालकर स्थिति का मुआयना किया। वही संवेदनशील क्षेत्रों में अर्धसैनिक बलों का फ्लैग मार्च भी जारी है। एसडीओ शहर के गिरहिंडा, स्टेशन रोड, दल्लू चौक, चांदनी चौक, तीन मोहनी इत्यादि जगहों पर आधी रात को टीम के साथ निकले। उनके साथ नगर थाना अध्यक्ष भी रहे।
आदर्श आचार संहिता शनिवार से लागू होने के बाद अब बैंड, बाजा और बारात के लिए भी अनुमति लेनी होगी । जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडलाधिकारी राहुल सिंहा ने बताया कि पर्व त्योहार के लिए बैंड, बाजा, डीजे, लाउडस्पीकर बजाने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। ऐसा नहीं करने पर प्राथमिकी दर्ज होगी। शादी, विवाह के मौसम में भी सड़क पर बारात निकालने, डीजे बजाने इत्यादि के लिए अनुमति लेना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए एकल खिड़की (सिंगल विंडो सिस्टम) लागू किया गया है। ---
38 कुख्यात पर सीसीए की तैयारी
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 38 लोगों को सीसीए लगाने के लिए चिन्हित किया गया है। इस मामले की सुनवाई 18 मार्च को रखी गई है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि 2000 से अधिक लोगों पर 107 किया गया है। 670 लोगों पर बांड डाउन करवाया गया है।
4640 युवा पहली बार करेंगे मतदान
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 4640 युवा पहली बार मतदान करेंगे । इसके लिए आगामी एक अप्रैल तक 18 वर्ष पूरे होने वाले युवाओं को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज किया गया है। इसमें 1929 महिला और 2711 पुरुष मतदाता हैं।
शौचालय, पानी, रैंप, बिजली की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र पर शौचालय, पानी, बिजली, रैंप इत्यादि की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग जनों को सहायता के लिए सेवक भी रखे जाएंगे। धूप की परेशानी से बचने के लिए शेड की भी व्यवस्था की जाएगी। महिलाओं के लिए विशेष सुविधा के रूप में चिन्हित मतदान केंद्र बनाया जाएगा। सभी मतदान केंद्र पर महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। महिला, पुरुष के अलग-अलग लाइन लगेंगे। एक पुरुष के बाद दो महिलाओं को मतदान की सुविधा दी जाएगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!