गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं के खान-पान पर विशेष रूप से जानकारी दी
शेखपुरा
गुरुवार को जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत एफ्नी उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जीविका द्वारा लगाये गए स्टाल में स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमे जन्म से 6 माह तक के बच्चे के आहार विविधता के साथ-साथ गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं के खान-पान पर विशेष रूप से जानकारी दी गयी एवं विभिन्न प्रकार के खाद समूहों को प्रदर्शित किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए जीविका के प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक आमोद कुमार ने बताया कि स्टाल में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन की दिशा में चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली अभियान को भी प्रदर्शित किया गया और साथ में जीविका समूह की दीदियों द्वारा निर्मित अगरबत्ती, प्याज, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च इत्यादि के पाउडर एवं सैनिटरी नैपकिन की भी प्रदर्शनी सह बिक्री की गयी।
स्टाल भ्रमण के क्रम में शेखपुरा विधायक रंधीर कुमार सोनी एवं जिलाधिकारी इनायत खान ने जीविका के स्टाल की सराहना की और जीविका के ग्राम संगठनों में दिए जा रहे स्वास्थ्य के विभिन्न उपभागों और खाद्य समूहों के प्रशिक्षणों के बारे में जायजा लिया।
इस अवसर पर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक रणजीत कुमार, सामुदायिक समन्वयक कुमारी मंजूषा रानी, एचएनओ मारुती नंदन, एम्आरपी इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!