• Friday, 01 November 2024
गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं के खान-पान पर विशेष रूप से जानकारी दी

गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं के खान-पान पर विशेष रूप से जानकारी दी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

गुरुवार को जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत एफ्नी उच्च विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर में जीविका द्वारा लगाये गए स्टाल में स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित प्रदर्शनी लगायी गयी जिसमे जन्म से 6 माह तक के बच्चे के आहार विविधता के साथ-साथ गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं के खान-पान पर विशेष रूप से जानकारी दी गयी एवं विभिन्न प्रकार के खाद समूहों को प्रदर्शित किया गया।

DSKSITI - Large

उक्त जानकारी देते हुए जीविका के प्रभारी स्वास्थ्य प्रबंधक आमोद कुमार ने बताया कि स्टाल में पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन की दिशा में चलाए जा रहे जल जीवन हरियाली अभियान को भी प्रदर्शित किया गया और साथ में जीविका समूह की दीदियों द्वारा निर्मित अगरबत्ती, प्याज, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च इत्यादि के पाउडर एवं सैनिटरी नैपकिन की भी प्रदर्शनी सह बिक्री की गयी।

स्टाल भ्रमण के क्रम में शेखपुरा विधायक रंधीर कुमार सोनी एवं जिलाधिकारी इनायत खान ने जीविका के स्टाल की सराहना की और जीविका के ग्राम संगठनों में दिए जा रहे स्वास्थ्य के विभिन्न उपभागों और खाद्य समूहों के प्रशिक्षणों के बारे में जायजा लिया।

इस अवसर पर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक रणजीत कुमार, सामुदायिक समन्वयक कुमारी मंजूषा रानी, एचएनओ मारुती नंदन, एम्आरपी इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From