• Saturday, 02 November 2024
घर घर जाकर होगी आर्थिक गणना

घर घर जाकर होगी आर्थिक गणना

DSKSITI - Small

शेखपुरा

सत्येंद्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शेखपुरा एवं निर्मला कुमारी अध्यक्षा जिला परिषद् शेखपुरा के द्वारा आज संयुक्तरूप से समाहरणालय के मंथन सभागार में आर्थिक जनगणना करने के लिए डिजीटल सेवा केन्द्र की स्थापना और काॅमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किये। कार्यशाला में बताया गया कि पहली बार मोबाईल एप्स से जिओ टैंगिग होगी, आर्थिक गणना सी एस सी कार्यकत्र्ताओं घर-घर जाकर गणना देश की आर्थिक नीति तय करने में आर्थिक गणना का विशेष महत्व है। आर्थिक गणना के दौरान एकत्र किए गये डाटा से ही देश की आर्थिक नीति तय होती है।


07वीं आर्थिक गणना 2019 के लिए बार मोबाईल का इस्तेमाल किया जायेगा और सी एस सी के कार्यकत्र्ताओं घर-घर जाकर लोगों से जानकारी लेकर उसे एप्प पर अपलोड करेंगे। आर्थिक गणना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ मोबाईल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। और फर्जी कम्पनियों को इससे बाहर किया जा सकें। आर्थिक गणनाओं का मूल उद्देश्य भारत में कार्यरत उद्यम इाकईओं की संख्या उनमें कार्यरत श्रमिकों की संख्या इनके पंजी के मूल श्रोत आदि का पता लगाना है जिससे कि विकेन्द्रित योजनाओं हेतु इनका उपयोग किया जा सके साथ-साथ देश के सकल घरेलू उत्पाद में इनकी भागीदारी का पता लगाया जा सकें।
पहली बार आर्थिक गणना में कृषि आधारित उद्योग एवं व्यवसाय को भी शामिल किया गया है। उपलब्ध डाटा के आधार पर कृषि आधारित उद्योग को सरकार के द्वारा योजना तैयार की जायेगी। जिसमें इससे जुड़े लोग भी लाभान्वित होंगे।


आज की बैठक में राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, आलोक राज जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी शेखपुरा, नेसों के एस के गुप्ता वरीय सांख्यिकी पदाधिकारी, आरती कुमार जिला मैंनेजर एवं सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ-साथ वसुधा केंद्र के संचालक आदि उपस्थित थें।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From