आरएसएस ने हिंदू मुसलमान का झगड़ा लगाया अब स्वर्ण दलित का झगड़ा लगा रही- कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह
बरबीघा।
कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि आर एस एस ने पहले हिंदू मुसलमान का झगड़ा लगाया अब बीजेपी के द्वारा और उनके समर्थकों के द्वारा सवर्णों और दलितों का झगड़ा लगाया गया है।
ना सवर्णों का भला कर सकती है ना दलितों का।
भारतीय जनता पार्टी ना सवर्णों का भला कर सकती है ना दलितों का। भारतीय जनता पार्टी ना सवर्णों का समर्थक है ना दलितों का समर्थक। यह केवल वोट बैंक की राजनीति हमेशा से करती रही है।
होटल लक में आयोजित संवाददाता सम्मेलन उक्त बातें कहते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में किसान आत्महत्या कर रहे हैं और जवान भी मारे जा रहे हैं।
आज समाजसेवी खामोश
आज देशभर के बड़े-बड़े समाजसेवी और धार्मिक नेता खामोश हैं जबकि मनमोहन सिंह को भ्रष्टाचार और लोकपाल पर चारों तरफ से घेर लिया गया। आज ना तो अन्ना हजारे कहीं नजर आते हैं ना ही पंडित रविशंकर और बाबा रामदेव सरीखे लोग जबकि आज भी लोकपाल को पारित नहीं किया गया है।
डॉलर 73 पार, मोदी जी चुप
अखिलेश सिंह ने कहा कि आज 73 रुपये डॉलर चला गया और मोदी जी कहते थे कि 70 रुपये के पास डॉलर हो गया तो देश का सम्मान चला गया, आज वे खामोश है। अखिलेश सिंह ने कहा कि राफेल घोटाला खुलेआम भ्रष्टाचार का प्रमाण है। 526 का फाइटर प्लेन 1600 करोड़ में खरीद हुई परंतु कोई कुछ नहीं बोल रहा।
उन्होंने कहा कि देशभर में महागठबंधन बनेगा और वह 2019 के चुनाव के लिए होगा। राज्यों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
शराबबंदी फैल
अखिलेश सिंह शराबबंदी पर बोलते हुए कहा कि शराबबंदी पूरी तरह से असफल है और गांव गांव शराब बिक रही है और नीतीश कुमार के शराब बंदी नीति के वजह से गांव गांव अपराधियों से भर गया है और गैंगवार में लोग मारे जा रहे हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नोटा का हवा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है वह चुनाव में नहीं दिखेगा और वह कांग्रेस पार्टी के वोट में बदल जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजकुमार सिंह, पूर्व मुखिया झंडू सिंह, सुनील सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!